कहा जाता है जिन लोगों के हृदय में देश के प्रति भावनाएं होती हैं और देश के प्रति जीने और मरने का भाव होता है। उनकी आने वाली पीढ़ियाँ भी उनके नक्शे कदम पर चलती हैं। पुलवामा हमले में भारत की अस्मिता के लिए शहीद हुए मेजर विभूति ढौंडियाल खुद इस बात का प्रमाण हैं। मेजर विभूति की शहादत के बाद उनकी पत्नी निकिता ढौंडियाल ने अपने पति की तरह सेना में जाने का फैसला लिया और पिछले साल प्रयागराज में वूमैन एंट्री स्कीम की परीक्षा पास करने के बाद चेन्नई की ऑफिसर ट्रेनिंग अकैडमी में ट्रेनिंग की। इस ट्रेनिंग के पूरे होने के बाद अब निकिता सेना में शामिल होने के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुकी हैं। आपको बता दें मेजर विभूति उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के रहने वाले थे।
देखो वीर जवानों अपने खून पे ये इल्जाम ना आए,
माना न कहे कि मेरे बेटे वक्त पड़ा तो काम ना आए!
शनिवार को निकिता लेफ्टिनेंट बनने के साथ ही देश की सेवा में जुट जाएंगी। लेफ्टिनेंट कर्नल विकास नौटियाल ने बताया कि 29 को निकिता पास आउट हो जाएंगी। इस समारोह में उसके पिता फरीदाबाद से जाएंगे। अन्य परिजनों को भी जाना था, लेकिन कोरोना की वजह से नहीं जा पा रहे हैं। बताया गया है कि पास आउट होने के बाद वे 35 दिनों की छुट्टी पर अपने घर अपने पिता के पास आएंगी । हालात सामान्य होने के बाद वे उत्तराखंड जाएंगी।