जम्मू कश्मीर में एक बार फिर पुलवामा हमले की तर्ज पर पाकिस्तान द्वारा की गई साजिश को भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया हैं। जिसके चलते समय रहते एक बड़ी घटना को टाला जा सका। PTI की खबर के मुताबिक गुरुवार को पुलवामा के पास एक सैंट्रो गाड़ी में IED (इंप्रोवाइज्ड एक्स्प्लोसिव डिवाइस) प्लांट की गई थी। ठीक वैसे ही जैसे पिछले साल पुलवामा हमले के दौरान की गयी थी। हालाँकि इस बार सुरक्षाबलों ने इसे वक्त रहते डिफ्यूज़ कर दिया। फिलहाल सेना द्वारा पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन को अंजाम दिया जा रहा है।
खबरों की माने तो अब इस पूरे मामले की जाँच की जिम्मेदारी NIA को दी जाएगी। NIA पूरे इलाके को अपने अंडर लेकर मामले की जांच करेगी। बता दें कि इस बार EID पुलवामा के पास एक सैंट्रो गाड़ी में प्लांट की गई थीं। सुरक्षाबलों को पहले ही इस गाड़ी में EID होने की खबर मिल गयी थी। जिसके बाद पुलवामा पुलिस, सीआरपीएफ और आर्मी ने एक साथ सर्च ऑपरेशन चलाया और समय रहते गाड़ी का पता लगा लिया।
#WATCH J&K: In-situ explosion of the vehicle, which was carrying IED, by Police in Pulwama.
Major incident of vehicle-borne IED explosion was averted by Police, CRPF & Army after Pulwama Police got credible info last night that a terrorist was moving with an explosive-laden car pic.twitter.com/UnUHSYB07C
— ANI (@ANI) May 28, 2020
बताया जा रहा है कि इस गाड़ी को पुलवामा के रजपुरा रोड के पास शादीपुरा में पकड़ा गया। गाड़ी पर टू व्हीलर की नंबर प्लेट लगाई गई थी। ऐसे में पुलिस ने जैसे ही कार को रोकने की कोशिश की, कार में बैठा ड्राइवर गाड़ी को अचानक भागने लगा। जिसके बाद सेना ने गाड़ी पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। हालांकि शुरुआती गोलाबारी के दौरान ही कार में बैठा आतंकी भाग पाने में कामयाब रहा। बाद में सेना द्वारा बुलाये गए बम निरोधक दस्ते ने EID को डिफ्यूज कर दिया। गौरतलब है कि पिछले साल फरवरी में भी पुलवामा में आतंकियो ने इसी तरह के हमले में अंजाम दिया था। उस हमले में 40 जवान शहीद भी हो गए थे।