महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव हुए करीब 15 दिन हो चुके हैं, लेकिन अभी तक किसकी सरकार बन रही है ये साफ़ नही हो पाया है. दरअसल, महाराष्ट्र में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है। शिवसेना को 56, बीजेपी को 105, एनसीपी को 54, कांग्रेस को 44, निर्दलीय को 13 और अन्य को 14 सीटें मिली हैं। राज्य में कुछ सीटें 288 हैं और बहुमत के लिए 145 सीटें होना जरूरी हैं।
बीजेपी और शिवसेना गठबंधन को सबसे ज्यादा सीटें मिली हैं, लेकिन शिवसेना का कहना है कि वो 50 – 50 फ़ॉर्मूले पर सरकार बनाइयेगी. मतलब ढाई साल बीजेपी का सीएम और ढाई साल शिवसेना का सीएम, लेकिन बीजेपी ने इस बात को मानने से साफ़ इनकार कर दिया है। और सरकार बनाने से पीछे हट गई है। राज्य में काफी खिचातानी के बाद अब कुछ साफ़ लग रहा है कि शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस मिलकर सरकार बना सकती हैं।
वहीं इस बीच केंद्र की मोदी सरकार में शामिल शिवसेना के इकलौते मंत्री अरविंद सावंत ने इस्तीफे का ऐलान कर दिया है। अरविंद सावंत के इस्तीफे के ऐलान के साथ ही तय हो गया है कि शिवसेना एनडीए से बाहर हो गई है। शिवसेना और बीजेपी की दोस्ती 30 साल पुरानी थी। एनसीपी ने महाराष्ट्र में साथ सरकार बनाने के लिए शिवसेना के सामने शर्त रखी थी कि उसे पहले एनडीए से नाता तोड़ना होगा।
अब देखना होगा कि महाराष्ट्र में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की सरकार कितने दिनों तक टिक पाती है।
Image Source: LiveDelhiNews