मध्य प्रदेश में लगातार कोरोनावायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इसीलिए ऐसी बातें सुर्खियों में आ रही थी कि मध्य प्रदेश में लोक डाउन लगाया जा सकता है। लेकिन शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बैठक में यह साफ कर दिया है कि मध्यप्रदेश में कोई लॉकडाउन नहीं लगेगा। हां यह बात कही गई है कि जहां पर संक्रमण के मामले ज्यादा होंगे वहां पर नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा। यह बताया जा रहा है जिन शहरों में कोरोना का 5% से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट है वहां रात 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। 5% पॉजिटिविटी रेट यानी कोरोना के हर 100 टेस्ट में से पांच व्यक्ति पॉजिटिव पाए जाएं!.. ऐसे जिलों में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक के बाद यहां के कलेक्टर नाइट कर्फ्यू लगाने के बारे में आखिरी फैसला लेंगे। ”
हम सभी #COVID19 का मिलकर पूर्व की भांति सामना करें। परस्पर दो गज की दूरी बनाये रखें और समय-समय पर हाथ धोयें।
जागरुक और सतर्क रहेंगे, तो इसे सहज ही पराजित कर सकेंगे: मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) November 20, 2020
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj आज मंत्रालय में उच्च अधिकारियों के साथ रोजगार के अवसर सृजन करने के संबंध में बैठक कर रहे हैं। pic.twitter.com/MFum0Ockqt
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) November 20, 2020
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि विवाह आयोजनों में लोगों की संख्या सीमित रहे और सभी सुरक्षा उपायों का पालन हो…सिनेमाघर अभी पूर्व व्यवस्था के अनुसार 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे। स्कूल-कॉलेज अभी नहीं खोले जाएंगे।मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क पहनना अनिवार्य है। आमजन कोरोना से बचाव के सभी आवश्यक उपाय अपनाएं. इसमें एनजीओ भी सहयोग करें…
हम आपको बता दें राज्य में स्कूल कॉलेज अभी बंद रहेंगे। थियेटरों के लिए पहले की गाइडलाइन जारी रहेगी। कल से हर जिले में क्राइसिस ग्रुप की रेगुलर बैठक होगी और सिफारिशें सरकार को भेजी जाएंगी। शादियों में ज्यादा से ज्यादा कितने लोग सट्टा हो सकते हैं इस पर अभी फैसला नहीं लिया गया है। पूरे प्रदेश में मास्क लगाने पर शक्ति बढ़ाई गई है इसके लिए लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है।
हम आपको बता दें मंत्रालय में जब मुख्यमंत्री बैठक कर रहे थे तभी उनका पुराना वीडियो वायरल किया गया। जिसमें वे दो शहरों में लोग डाउन की बात कर रहे थे यह वीडियो 6 महीने पुराना है। वीडियो सामने आने के बाद यह माना जाने लगा है कि मुख्यमंत्री ने लॉकडाउन की घोषणा कर दी है । बाद में सरकार ने यह साफ कर दिया है कि मध्यप्रदेश में किसी भी तरह का कोई लॉकडाउन लगाना नहीं जाएगा।
Image Source: Tweeted by @OfficeOfSSC