मध्यप्रदेश में नहीं लगेगा लॉकडाउन, 5% से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट वाले स्थानों पर लगेगा नाइट कर्फ्यू

सूत्रों के अनुसार यह बताया गया है कि मध्य प्रदेश में लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा। जहां पर संक्रमण के मामले अधिक हैं, वहां नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा इसकी जानकारी शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी है।

0
317
चित्र साभार: ट्विटर @OfficeofSSC

मध्य प्रदेश में लगातार कोरोनावायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इसीलिए ऐसी बातें सुर्खियों में आ रही थी कि मध्य प्रदेश में लोक डाउन लगाया जा सकता है। लेकिन शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बैठक में यह साफ कर दिया है कि मध्यप्रदेश में कोई लॉकडाउन नहीं लगेगा। हां यह बात कही गई है कि जहां पर संक्रमण के मामले ज्यादा होंगे वहां पर नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा। यह बताया जा रहा है जिन शहरों में कोरोना का 5% से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट है वहां रात 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। 5% पॉजिटिविटी रेट यानी कोरोना के हर 100 टेस्ट में से पांच व्यक्ति पॉजिटिव पाए जाएं!.. ऐसे जिलों में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक के बाद यहां के कलेक्टर नाइट कर्फ्यू लगाने के बारे में आखिरी फैसला लेंगे। ”

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि विवाह आयोजनों में लोगों की संख्या सीमित रहे और सभी सुरक्षा उपायों का पालन हो…सिनेमाघर अभी पूर्व व्यवस्था के अनुसार 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे। स्कूल-कॉलेज अभी नहीं खोले जाएंगे।मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क पहनना अनिवार्य है। आमजन कोरोना से बचाव के सभी आवश्यक उपाय अपनाएं. इसमें एनजीओ भी सहयोग करें…

हम आपको बता दें राज्य में स्कूल कॉलेज अभी बंद रहेंगे। थियेटरों के लिए पहले की गाइडलाइन जारी रहेगी। कल से हर जिले में क्राइसिस ग्रुप की रेगुलर बैठक होगी और सिफारिशें सरकार को भेजी जाएंगी। शादियों में ज्यादा से ज्यादा कितने लोग सट्टा हो सकते हैं इस पर अभी फैसला नहीं लिया गया है। पूरे प्रदेश में मास्क लगाने पर शक्ति बढ़ाई गई है इसके लिए लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है।

हम आपको बता दें मंत्रालय में जब मुख्यमंत्री बैठक कर रहे थे तभी उनका पुराना वीडियो वायरल किया गया। जिसमें वे दो शहरों में लोग डाउन की बात कर रहे थे यह वीडियो 6 महीने पुराना है। वीडियो सामने आने के बाद यह माना जाने लगा है कि मुख्यमंत्री ने लॉकडाउन की घोषणा कर दी है । बाद में सरकार ने यह साफ कर दिया है कि मध्यप्रदेश में किसी भी तरह का कोई लॉकडाउन लगाना नहीं जाएगा।

Image Source: Tweeted by @OfficeOfSSC

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here