होशंगाबाद, मध्य प्रदेश | आज भारत का दिल कहे जाने वाले राज्य मध्य प्रदेश का 64वां स्थापना दिवस है. पूरे राज्य में कई जगह कार्यक्रम भी हुए । वहीँ इस बीच स्थापना दिवस के आमंत्रण कार्ड में पंडित दीनदयाल छपने से बवाल हो गया और एक कर्मचारी को निलंबित भी कर दिया गया ।
जी हाँ, ये मामला जिला होशंगाबाद है, जहाँ स्थापना दिवस पर होने वाले कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन द्वारा छपवाए गए आमंत्रण कार्ड पर जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय का फोटो छप गया। इतना ही नहीं कार्ड जिले के अधिकारियों और गणमान्य नागरिकों को वितरित भी कर दिए गए। गुरुवार रात जब कलेक्टर के पास ये आमंत्रण कार्ड पहुंचा तो मामले का खुलासा हुआ।
कलेक्टर ने कार्ड देखते ही जनसंर्पक विभाग के अधिकारी को फोन लगा जमकर फटकार लगाई और इसके बाद रात में दूसरे कार्ड छपवाकर वितरित किए गए। मामला भोपाल तक पहुंचा तो जिले के प्रभारी मंत्री पीसी शर्मा ने एक कर्मचारी को निलंबित कर दिया।
Image Source: Nai Dunia