देश में लगातार कोरोना संक्रमण तेजी के साथ फ़ैल रहा है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्विटर हैंडल से ये जानकारी जनता को दी। शिवराज सिंह चौहान ने संक्रमण के संबंध में ट्वीट करते हुए लिखा,”मेरे प्रिय प्रदेशवासियों, मुझे COVID19 के लक्षण आ रहे थे, टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें। मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारन्टीन में चले जाएँ।”
मेरे प्रिय प्रदेशवासियों, मुझे #COVID19 के लक्षण आ रहे थे, टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें। मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारन्टीन में चले जाएँ।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 25, 2020
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब उनके पूरे महकमे में हलचल मच गई है। क्योंकि मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद शिवराज सिंह चौहान लगातार अपने साथियों के साथ मीटिंग कर रहे थे। ऐसे में उनके साथियों को भी कोरोना संक्रमण हो सकता है।
मैं #COVID19 की सभी गाइडलाइन्स का पालन कर रहा हूँ। डॉक्टर की सलाह के अनुसार स्वयं को क्वारन्टीन करूंगा। मेरी प्रदेश की जनता से अपील है कि सावधानी रखें, जरा सी असावधानी कोरोना को निमंत्रण देती है । मैंने कोरोना से बचने के हर संभव प्रयास किए लेकिन अनेक विषयों को लेकर लोग मिलते थे।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 25, 2020
पूरे देश में इस समय 13लाख 36 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले आ चुके हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक और ट्वीट कर अपने साथियों से कोरोना संक्रमण की जांच कराने के लिए निवेदन किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि अब तक मैं प्रदेश की हालात पर लगातार नजर बनाए हुए था लेकिन कोरोना संक्रमित होने के कारण मैं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के हालात पर नजर रखूंगा।
Image Source: Tweeted by @OfficeofSSC