भगवान जगन्नाथ के अंगरक्षक ‘अनिल’ शुद्ध शाकाहारी होते हुए भी जीत चुके हैं चार बार मिस्टर इंडिया और सात बार मिस्टर उड़ीसा का खिताब

भगवान जगन्नाथ की यात्रा के बाद एक बॉडी बिल्डर का फोटो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। यह फोटो किसी बॉडी बिल्डर का नहीं है वास्तव में वह स्वयं श्री जगन्नाथ जी के अंगरक्षक अनिल हैं। अनिल ने जीवन पर्यंत शाकाहारी भोजन का भक्षण किया है और उसी के द्वारा पहलवानों जैसी बॉडी भी बनाई है।

0
1156

आज के युग में यदि हम बॉडीबिल्डर्स की बात करें तो अधिकतर लोगों का कहना होता है। केवल मांस के भक्षण से ही बॉडी बनाई जा सकती है। लेकिन भगवान श्री जगन्नाथ की यात्रा के बाद एक नवयुवक का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वास्तव में यह नवयुवक भगवान श्री जगन्नाथ के अंग रक्षकों में से एक अनिल हैं। अनिल बताते हैं कि उन्होंने जीवन पर्यंत शाकाहारी भोजन का भक्षण किया है और केवल शाकाहारी भोजन के बल पर ही उन्होंने अपनी बॉडी को मेंटेन किया है। अनिल, भगवान श्री जगन्नाथ की कृपा और शाकाहारी भोजन के बल पर एक बार मिस्टर इंटरनेशनल चार बार मिस्टर इंडिया और 7 बार मिस्टर उड़ीसा का खिताब जीत चुके हैं।

बहुत कम लोग यह जानते हैं कि भगवान श्री जगन्नाथ जी की अपनी एक सेना होती है, जिन्हें प्रतिहारी कहा जाता है। जिसमें उनके अपने अंगरक्षक होते हैं अनिल भी उन्ही अंगरक्षकों में से एक हैं। अनिल भगवान श्री जगन्नाथ के अंगरक्षक हैं और उनका जन्म एक ब्राह्मण परिवार में हुआ है। उन्होंने बॉडी बिल्डर्स की बड़ी बात कही उन्होंने बताया, “यह केवल आधा सत्य है कि मांस का भक्षण करके ही बॉडी को कसा जा सकता है मैंने अपने जीवन में कभी भी अंडे तक का सेवन नहीं किया है!”

भगवान जगन्नाथ के 3000 प्रतिहारी

कुछ प्राचीन परंपराओं में यह बताया जाता है कि जब मंदिरों की स्थापना हुई थी तब इन मंदिरों के धन और मंदिरों की संपत्ति की सुरक्षा के लिए एक सेना का निर्माण किया गया था जिन्हें प्रतिहारी कहा जाता है। उस समय तत्कालीन राजाओं ने उन प्रतिहारी सैनिकों को रहने के लिए जमीन जायदाद आदि दी थी। वर्तमान समय में उन सभी का खर्चा मंदिर के द्वारा उठाया जाता है। वर्तमान में भगवान श्री जगन्नाथ की सेना में 3000 प्रतिहारी हैं। जिनमें से इस बार केवल 1200 प्रतिहारियों को ही यात्रा में शामिल होने की इजाजत मिली थी। जिनका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वह अनिल अपना जिम और होटल चलाते हैं।

Image Source: Tweeted by @nilamadhabpanda

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here