भारत में वैक्सीनेशन का काम बहुत तेजी के साथ चल रहा है। देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन मुहैया कराने का काम किया जा रहा है। अब 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी नागरिकों को कोरोना वैक्सीन दिया जा रहा है। इसके बावजूद भारत में टीकाकरण अभियान सुचारू रूप से जारी है। दूसरी तरफ चीन में भी वैक्सीन लगाने का काम चल रहा है। सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसमें यह कहा जा रहा है कि चीन में वैक्सीन लगवाने वाले लोगों को घंटों तक लाइनों में इंतजार करना पड़ रहा है। इस वीडियो को देखकर भारतीय बहुत खुश हो रहे हैं। कोई भारत की तारीफ कर रहा है तो कोई कह रहा है ईस्ट और वेस्ट इंडिया इज द बेस्ट।
इस वीडियो को भारतीय सेवा अधिकारी Rupin Sharma IPS ने सोशल मीडिया ट्विटर पर अपने अकांउट से शेयर किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने सवाल करते लिखा है-चीन के अस्पताल की स्थिति देखकर ऐसा लगता है कि भारत में टीकाकरण अभियान सही से चल रहा है ? एक यजूर नवीन सिंह ने लिखा है-सर, अगर वैक्सीन की सप्लाई , माँग के अनुरूप होती तो, शायद ये स्तिथि यहाँ भी होती। हाँ इस समय, यहाँ बेहतर है।
Massive #Vaccine_QUEUE at a Hospital #Guangzhou city #CHINA
Isn't #India is much #BETTER_Organized #VACCINATION_DRIVE ? @sanjg2k1 @vijaita @suhasinih @ajaishukla @ShekharGupta @sardesairajdeep @gauravcsawant @news24tvchannel @anjanaomkashyap @RubikaLiyaquat pic.twitter.com/bMSL7JJ66g
— Rupin Sharma IPS (@rupin1992) May 28, 2021