बढ़ाई जा सकती है लॉकडाउन की अवधि, पीएम मोदी ने सर्वदलीय बैठक में दिए संकेत

0
487

देश भर में लागू 21 दिनों के लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने को लेकर जारी अटकलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सर्वदलीय बैठक की। इस बैठक से पहले हर किसी की नजर पीएम मोदी के लॉकडाउन को बढ़ाने के आदेश पर थी। हालाँकि उन्होंने आधिकारिक तौर पर लॉकडाउन बढ़ाने की बात तो नहीं की लेकिन पीएम मोदी ने 14 अप्रैल के बाद भी ये लॉकडाउन जारी रखने के संकेत जरूर दिए। बैठक में कांग्रेस समेत लगभग सभी विपक्षी दलों के नेताओं ने भाग लिया। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक सांसदों के साथ बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि देश में स्थिति ‘सामाजिक आपातकाल’ के समान है इसके लिए कड़े फैसलों की जरूरत है और हमें सतर्क रहना चाहिए।

पीएम मोदी ने बैठक में कहा कि लॉकडाउन को एक ही झटके में खत्म नहीं किया जा सकता है। लॉकडाउन के बाद भी जिंदगी पहले की तरह आसान नहीं रहेगी। ये दर्शाता है कि केंद्र आने वाले दिनों में लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाने पर विचार कर सकता था। हालांकि पीएम मोदी इसके लिए 11 अप्रैल को फिर से सभी राज्यों के सीएम से बात करेंगे। इससे पहले उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, राजस्थान समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री पहले ही केंद्र से इस लॉकडाउन को बढ़ाने का आग्रह कर चुके है।

बता दें कि कोविड-19 के कारण अब तक देश में 149 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 5000 से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके है। हर दिन के साथ कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में अब देखना होगा कि 11 अप्रैल को होने वाली बैठक में पीएम मोदी लॉकडाउन को लेकर क्या फैसला लेते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here