महाराष्ट्र में लगातार कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए माना जा रहा है कि महाराष्ट्र में दोबारा लॉकडाउन गाया जा सकता है। राज्य की मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जिलाधिकारियों तथा अन्य उच्चाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जो लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई चाहिए। उद्धव ठाकरे ने बैठक में कहा,”यह तय करना लोगों पर निर्भर है कि वे लॉकडाउन वापस चाहते हैं या कुछ प्रतिबंधों के साथ स्वतंत्र रूप से घूमते हैं।” उद्धव ठाकरे ने कहा, “अगर लोग मास्क नहीं पहनते हैं या स्वास्थ्य नियमों का पालन नहीं करते हैं, तो जिला और पुलिस प्रशासन की जिम्मेदारी है कि वे इन नियमों को सख्ती से लागू करें।”
मुख्यमंत्री ठाकरे ने चेतावनी देते हुए कहा,”यह फैसला नागरिकों को स्वयं करना होगा कि क्या वे संक्रमण पर नियंत्रण के लिए फिर से लॉकडाउन का सामना करना चाहते हैं?” उन्होंने कहा,‘‘राज्य के लोगों को इसका फैसला करना है कि वे लॉकडाउन चाहते हैं या कुछ पाबंदी के साथ मुक्त रहना चाहते हैं। मेरी लोगों से अपील है कि मास्क पहनें और भीड़-भाड़ से बचने का प्रयास करें अन्यथा फिर से लॉकडाउन का सामना करना पड़ सकता है।”