पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज मीडिया को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया। जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर कई सवाल उठाए, राहुल गांधी ने कहा, “प्रधानमंत्री ने देश से 21 दिनों का समय मांगा था और आज 60 दिन हो चुके हैं लेकिन देश में लॉकडाउन से कोई भी फायदा होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। उन्होंने कहा लॉकडाउन के वे नतीजे दिख नहीं रहे हैं जिनकी प्रधानमंत्री मोदी ने उम्मीद की थी।” साथ ही राहुल गाँधी ने कहा की मुझे घबराहट है इसलिए पूँछ रहा हूँ सवाल।
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री से सवाल करते हुए कहा कि “हिंदुस्तान पहला ऐसा देश है जिसमें बीमारी बढ़ रही है और लॉक डाउन हटाया जा रहा है। इसके साथ उन्होंने सरकार से सवाल किया कि भविष्य के लिए लॉक डाउन की क्या रणनीति है? मजदूरों के लिए सरकार क्या कदम उठा रही है? मुझे घबराहट है इसलिए मैं सवाल उठा रहा हूँ यह कोई राजनीतिक कदम नहीं है।” राहुल गाँधी ने लॉकडाउन को पूरी तरह फेल बताया।
चीन और नेपाल के साथ मौजूदा तनाव पूर्ण स्थिति के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि सीमा विवाद की डिटेल्स क्या हुआ और कैसे हुआ, क्या किया, इसकी पूरी जानकारी सरकार पूरे देश को दें। साथ ही नेपाल और चीन के साथ सीमा पर क्या हुआ यह सरकार जनता को बताए। चीन और भारत के मुद्दे पर ज्यादा नहीं बोलना चाहता लेकिन ट्रांसपेरेंसी की जरूरत है। राहुल गांधी ने यह भी कहा कि सरकार को अपने आर्थिक पैकेज पर दोबारा विचार करना चाहिए। और हमें प्रत्येक व्यक्ति को प्रति महीने 7500 देने होंगे।