अयोध्या के सिटी विजन प्लान की तरह ही अब काशी का विकास करने की तैयारी में प्रदेश का प्रशासन जुट गया है। राष्ट्रीय स्तर की कंसलटेंट की मदद से सन 2051 की आवश्यकताओं के अनुसार काशी को सुविधाओं से परिपूर्ण किया जाएगा। यह कार्य योजना मुख्यता 10 सेक्टरों में विभाजित होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा के अनुरूप बनारस समेत सूबे के 13 शहरों में सिटी विजन प्लान बनने जा रहा है। बनारस में बुनियादी सुविधाओं से लेकर, बेहतर यातायात तथा इंफ्रास्ट्रक्चर को भी सिटी विजन प्लान के तहत विकसित किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि सिटी विजन प्लान तीन कार्यों पर आधारित होगी। आधारभूत व ढांचागत विकास
शहरी नियोजन मौलिक पहचान, परम्परा और संस्कृतियों को बनाए रखना।
ये हैं 10 सेक्टर
- पर्यटन
- पेयजल आपूर्ति
- सीवरेज
- वाटर हार्वेस्टिंग
- आपदा प्रबंधन
- अर्बन मोबिलिटी व ट्रांसपोर्ट
- ग्रीन फील्ड टाउनशिप
- रोड इंम्प्रूवमेंट व पार्किंग
- कूड़ा निस्तारण और सौर ऊर्जा उत्पादन
इन शहरों का भी बनेगा विजन प्लान
- वाराणसी
- लखनऊ
- कानपुर
- गोरखपुर
- प्रयागराज
- झांसी
- मेरठ
- सहारनपुर
- आगरा
- मथुरा
- बरेली
- मुरादाबाद
- चित्रकूट