अयोध्या मॉडल की तरह बनारस का भी होगा विकास, गांव और कस्बों तक पहुंचेगा विकास

अयोध्या के सिटी विजन प्लान की तर्ज पर काशी की भी तस्वीर बदलने की तैयारी शुरू हो गई है। वीडीए को राष्ट्रीय स्तर की कंसल्टेंट की मदद से सन-2051 तक की जरूरतों के हिसाब से विकास करने की जिम्मेदारी मिली है।

0
745

अयोध्या के सिटी विजन प्लान की तरह ही अब काशी का विकास करने की तैयारी में प्रदेश का प्रशासन जुट गया है। राष्ट्रीय स्तर की कंसलटेंट की मदद से सन 2051 की आवश्यकताओं के अनुसार काशी को सुविधाओं से परिपूर्ण किया जाएगा। यह कार्य योजना मुख्यता 10 सेक्टरों में विभाजित होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा के अनुरूप बनारस समेत सूबे के 13 शहरों में सिटी विजन प्लान बनने जा रहा है। बनारस में बुनियादी सुविधाओं से लेकर, बेहतर यातायात तथा इंफ्रास्ट्रक्चर को भी सिटी विजन प्लान के तहत विकसित किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि सिटी विजन प्लान तीन कार्यों पर आधारित होगी। आधारभूत व ढांचागत विकास
शहरी नियोजन मौलिक पहचान, परम्परा और संस्कृतियों को बनाए रखना।

ये हैं 10 सेक्टर

  • पर्यटन
  • पेयजल आपूर्ति
  • सीवरेज
  • वाटर हार्वेस्टिंग
  • आपदा प्रबंधन
  • अर्बन मोबिलिटी व ट्रांसपोर्ट
  • ग्रीन फील्ड टाउनशिप
  • रोड इंम्प्रूवमेंट व पार्किंग
  • कूड़ा निस्तारण और सौर ऊर्जा उत्पादन

इन शहरों का भी बनेगा विजन प्लान

  • वाराणसी
  • लखनऊ
  • कानपुर
  • गोरखपुर
  • प्रयागराज
  • झांसी
  • मेरठ
  • सहारनपुर
  • आगरा
  • मथुरा
  • बरेली
  • मुरादाबाद
  • चित्रकूट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here