देश के कई राज्यों में बड़े कोरोना के मामले, गृह मंत्री अमित शाह ने संभाली कमान

देश के कुछ प्रमुख राज्यों में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इन मामलों को कम करने के लिए भारत के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अब लगातार अधिकारियों से मीटिंग कर रहे हैं वहीं अधिकारियों के द्वारा उठाए जा रहे कदमों पर भी चर्चा कर रहे हैं।

0
354
चित्र साभार: ट्विटर @AmitShah

देश के दो प्रमुख राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। केरल और महाराष्ट्र में लगातार इन मामलों के कारण लॉकडाउन लगने के आसार भी दिखाई दे रहे हैं। देश के कुछ हिस्सों में लगातार बढ़ते मामलों को देखकर भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने अब इस रोकथाम की कमान संभाल ली है। भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन के साथ अपने घर पर मीटिंग की। हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि गृहमंत्री ने देश में कोरोनावायरस की स्थिति का जायजा लिया और खासकर उन राज्यों में जहां हाल ही में नए मामले सामने आए हैं तथा तेजी देखने को मिली है।

अधिकारी ने बताया कि इसके साथ साथ बैठक में टीकाकरण अभियान तथा कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए उठाए जा रही आवश्यक कदमों पर चर्चा भी हुई वहीं, एक अन्य अधिकारी ने कहा कि बैठक में कोरोना प्रभावित राज्यों को दी जाने वाली संभावित सहायता पर भी चर्चा की गई। महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में लगातार कोरोना के नए मामलों में वृद्धि हो रही है। इन सभी राज्यों में से महाराष्ट्र राज्य में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज मिल रहे हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा दिए गए आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र पिछले तीन दिनों से लगातार 6000 से अधिक केस सामने आए हैं। कोरोना के इस बढ़ते प्रभाव को देखकर महाराष्ट्र की सरकार ने सामाजिक तथा राजनीतिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी है। इसके अलावा अमरावती जिले में लॉकडाउन का आदेश भी जारी कर दिया गया है। यह भी माना जा रहा है कि इसी तरह अगर मामले बढ़ते रहे तो दोबारा पूरे महाराष्ट्र में 1 हफ्ते के लिए लॉकडाउन लगाया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here