बिहार चुनाव के मद्देनजर यह माना जा रहा था कि लालू प्रसाद यादव को कोर्ट से जमानत मिल सकती है। हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गयी थी जिसके अनुसार ये माना जा रहा था कि लालू प्रसाद यादव को चुनावों के मद्देनजर ज़मानत मिल जाएगी। लालू को 37 करोड़ की अवैध निकासी के मामले में 24 जनवरी 2028 को सजा सुनाई थी। जिसके बाद से वे जेल में हैं। लालू प्रसाद यादव ने अब तक 2.5 साल से ज्यादा जेल में गुजार लिया है। इसी बात को आधार बताते हुए लालू प्रसाद यादव के अधिवक्ता ने हाईकोर्ट में जमानत की अर्जी दायर की थी। लेकिन अब लालू प्रसाद यादव की इस अर्जी पर 10 सितंबर को सुनवाई की जाएगी।
हाई कोर्ट में दायर इस अर्जी में यह लिखा गया था कि लालू प्रसाद यादव ने आधी सजा पूरी कर ली है। उनका स्वास्थ्य अच्छा नहीं है और वे कई तरह की बीमारियों से पीड़ित हैं। अतः उन्हें कोर्ट से जमानत दे दी जाए। लालू प्रसाद यादव की जमानत के आसार काफी दिनों से लगाए जा रहे थे क्योंकि बिहार विधानसभा चुनाव का समय भी धीरे-धीरे निकट आ रहा है। ऐसे में लालू प्रसाद यादव की उपस्थिति राष्ट्रीय जनता दल के प्रदर्शन को अच्छा कर सकती है।
Image Source : Tweeted by @laluprasadrjd