लालू यादव को नहीं मिली ज़मानत, 11 सितंबर तक टली सुनवाई

चारा घोटाले के आरोपी और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को अभी जेल में ही रहना होगा। हाईकोर्ट ने कहा है कि इस मामले पर अब 11 सितंबर को सुनवाई होगी।

0
289

बिहार चुनाव के मद्देनजर यह माना जा रहा था कि लालू प्रसाद यादव को कोर्ट से जमानत मिल सकती है। हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गयी थी जिसके अनुसार ये माना जा रहा था कि लालू प्रसाद यादव को चुनावों के मद्देनजर ज़मानत मिल जाएगी। लालू को 37 करोड़ की अवैध निकासी के मामले में 24 जनवरी 2028 को सजा सुनाई थी। जिसके बाद से वे जेल में हैं। लालू प्रसाद यादव ने अब तक 2.5 साल से ज्यादा जेल में गुजार लिया है। इसी बात को आधार बताते हुए लालू प्रसाद यादव के अधिवक्ता ने हाईकोर्ट में जमानत की अर्जी दायर की थी। लेकिन अब लालू प्रसाद यादव की इस अर्जी पर 10 सितंबर को सुनवाई की जाएगी।

हाई कोर्ट में दायर इस अर्जी में यह लिखा गया था कि लालू प्रसाद यादव ने आधी सजा पूरी कर ली है। उनका स्वास्थ्य अच्छा नहीं है और वे कई तरह की बीमारियों से पीड़ित हैं। अतः उन्हें कोर्ट से जमानत दे दी जाए। लालू प्रसाद यादव की जमानत के आसार काफी दिनों से लगाए जा रहे थे क्योंकि बिहार विधानसभा चुनाव का समय भी धीरे-धीरे निकट आ रहा है। ऐसे में लालू प्रसाद यादव की उपस्थिति राष्ट्रीय जनता दल के प्रदर्शन को अच्छा कर सकती है।

Image Source : Tweeted by @laluprasadrjd

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here