केआरके ने अपने मुसलमान भाइयों से की अपील, कहा ‘अभी भी वक्त है सुधर जाओ’

0
454

कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए वे लोग भी गंभीर होते नज़र आ रहे हैं, जो अक्सर अपने विवादित और उट-पटांग ट्वीट्स के जरिए सुर्खियों में रहते हैं। कमल राशिद खान उर्फ केआरके भी बॉलीवुड की एक ऐसी ही हस्ती हैं, जिनपर पैसे लेकर ट्वीट करने और फिल्मों के पेड रिव्यूज़ देने के आरोप लगते रहते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से अगले दो हफ्तों तक घरों में रहने की अपील की है।

लेकिन पीएम की ये अपील कुछ समुदाय के लोगों को पसंद नहीं आ रही है। इनमें खासतौर पर शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रहे है लोग भी शामिल थे। और भी देश के कई जिलों के लोग ये सोचकर घर से बाहर निकल रहे हैं, कि एक मामूली वायरस उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकता। ऐसे लोगों को समझाने के लिए केआरके ने ट्वीट किया, “मेरे सभी मुस्लिम भाइयों! अभी भी वक्त है सुधर जाओ। कोरोनावायरस को लेकर आपकी विचारधारा गलत है। साउदी अरब और यूएई जैसे मुसलमान राष्ट्रों ने भी अपने देश में लॉकडाउन कर दिया है। कृप्या कर आप अपने परिवार और देश को नुकसान ना पहुँचाएं। कोरोनावायर हिंदू-मसुलमान में फर्क नहीं करता।”

केआरके का यह ट्वीट लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। ऐसा बहुत कम होता है कि उनके ट्वीट का लोग समर्थन करें। कुछ लोग उनके ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स भी शेयर कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि केआरके जैसे इन्सान को यदि कोई बात समझ आ जाती है, और उसके बाद भी कुछ लोग अपनी मनमानी कर घर से बाहर निकल रहे हैं तो इससे बड़ा दुर्भाग्य देश के लिए कुछ नहीं हो सकता।

Image Attribution: Bollywood Hungama / CC BY

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here