जानिए क्यों सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ #UNINSTALLHOTSTAR, पीछे की वजह जानकर आप हो जाएंगे हैरान?

आपको बता दें कि आप सुबह से ही ट्विटर पर अनइंस्टॉल हॉटस्टार ट्रेंड हो रहा है। इसका कारण जानकर आप लोग निश्चित रूप से हैरान हो जाएंगे। और यदि आप सनातन आस्था में विश्वास रखते हैं तो निश्चित रूप से आप इस मुहीम में सहभागिता भी निभा सकते हैं।

0
519

आजकल का समय सोशल मीडिया का युग है। आज हर व्यक्ति अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेता है। अगर किसी को किसी व्यक्ति की कोई बात पसंद नहीं आती तो वह तुरंत उसकी प्रतिक्रिया टि्वटर, इंस्टाग्राम के माध्यम से दे देता है। आज ट्विटर पर सुबह से ही #UninstallHotstar ट्रेंड हो रहा है। सुबह करीबन 10 बजे से तमाम यूज़र्स इस विरोध को सोशल मीडिया पर कर रहे हैं। इस ट्रेंड के जरिये लोग अपने स्मार्टफोन्स से हॉटस्टार एप को अनइंस्टाल करने की अपील कर रहे हैं। कुछ ही घंटो में इस हैशटैग से कई हज़ारों ट्वीट किये जा चुके हैं। अब आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर इस सबके पीछे की वजह क्या है। आइए हम आपको बताते हैं-

आपको बता दें कि यह पूरा विवाद हॉटस्टार पर आई एक नई वेब सीरीज के कारण उत्पन्न हुआ है। इस सीरीज का नाम है ‘द एम्‍पायर’ (The Empire) और यह ‘बाबर’ (Babur) की कहानी पर आधारित है। आज 27 अगस्त से ही ये वेब सीरीज स्ट्रीम की गई है। इस सीरीज में कुणाल कपूर के साथ डिनो मोरिया और शबाना आजमी भी हैं। यह कहानी मुगल आक्रांता बाबर के जीवन पर आधारित है। निखिल आडवाणी के निर्देशन में बनी यह सीरीज एक उपन्यास ‘एम्पायर ऑफ द मुगल – रेडर्स फ्रॉम द नॉर्थ’ पर आधारित कही जा रही है।

कुछ समय पहले ही जब फिल्म का ट्रेलर सामने आया तो उसमें नजर आया कि मुगल सल्तनत और तख्त की उठापटक के बीच कई तारीखी किरदारों से ये सीरीज की कहानी बनी है। सीरीज में यह भी दिखाया गया है कि कैसे बाबर ने भारत में लोधी सम्राज्‍य पर हमला किया था? ऐसे में ट्विटर पर सीरीज का विरोध शुरू हो गया है। एक यूज़र ने तो लिखा है, ‘जो हमारे प्रभु श्रीराम का नहीं! वह मेरे किसी काम का नहीं।’

आपको बता दें कि ये मामला तब शुरू हुआ जब ट्रेलर देखने के बाद सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल और ऐक्‍ट‍िविस्‍ट विकास पांडे ने ‘हॉटस्‍टार’ से इसकी शिकायत की थी, जिसे ओटीटी ऐप के अध‍िकारियों ने खारिज कर दिया। श‍िकायतकर्ता का कहना है कि सीरीज में बाबर का महिमामंडन किया गया है। शिकायत में विकास पांडे ने इस बात पर आपत्तिजनक जताई है कि बाबर एक हत्यारा था और उसने भारत की जीत में लाखों हिंदुओं को मार डाला। राम जन्मभूमि को भी नष्ट कर दिया। हम सभी जानते हैं कि बार-बार एक मुगल आक्रांता था और उसने अयोध्या में भगवान राम के मंदिर पर बाबरी मस्जिद बनाई थी। जिसके विवाद को समाप्त करने के लिए 400 सालों का समय लग गया। ऐसे समय में इस वेब सीरीज में एक बार फिर बाबर को एक महान सम्राट बताने की कोशिश की है। इसका लगातार विरोध सोशल मीडिया के माध्यम से किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here