जानिये किन राज्यों में रहेगा लॉकडाउन और कहां होगा अनलॉक, राज्य सरकार लेंगी फैसला

कोरोना महामारी ने हर किसी को घर में कैद कर रखा है, लेकिन पिछले कुछ दिनों में कई राज्यो में कोरोना के मामले में कमी देखने को मिली है और वहीं कई राज्यों ने अनलॉक करने का फैसला लिया है। जहां अभी भी स्थिति नाजुक बनी है वहां रहेगा लॉकडाउन।

0
515

कोरोना ने लगातार देश में अपना कहर बरपा रखा है। वहीं कोरोना की दूसरी लहर ने लोगो को परेशान कर रखा है। ना जाने कितने लोग अपने परिजनों और सगे-संबंधियों की जान गवा रहे है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से कई राज्यो में कोरोना के मामलों में गिरावट देखने को मिल रही और कुछ हद तक स्थिति सुधरती दिख रही है। जिसका कारण सरकार की कठोरता से कोरोना नियमो का पालन कराना है। इस पूरे कोरोना में सबसे कारगर लॉकडाउन ही रहा है।

लेकिन अभी कुछ ऐसे राज्य है जो अब स्थिति को देखते हुए अपने-अपने राज्यों में ढील देने की तैयारी में है। इसी बीच दिल्ली, यूपी समेत कई राज्यों ने 1 जून से कुछ ढील देने के संकेत दिए है, वहीं दूसरी तरफ पंजाब, राजस्थान समेत कई राज्य ने जून के पहले हफ्ते तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है।

यूपी में 1 जून से ढील के संकेत

उत्तर प्रदेश में 31 मई सुबह 7 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लागू है। लेकिन 1 जून से कुछ ढील मिल सकती है लेकिन अभी बसो का एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने पर रोक है। बाजार में सीमित दुकानें ही खुली रहेगी।

दिल्ली में 31 मई से शुरू होगा अनलॉक प्रक्रिया

शुक्रवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की है कि कोविड-19 के केस में कमी जारी रहती है तो 31 मई से चरणबद्ध तरीके से ‘अनलॉक’ की प्रक्रिया शुरू होगी। फिलहाल 31 मई सुबह 7 बजे तक लॉकडाउन है।

मध्य प्रदेश में 1 जून से ढील

बीते दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्चुअल मीटिंग के दौरान कहा था। हम जल्द ही अपने राज्य में अनलॉक प्रक्रिया शुरू करने जा रहे है। लेकिन अब 1 जून से इस तरह से खोला जाएगा की कोरोना फिर से ना फैले, मध्यप्रदेश ने राज्य के सभी 52 जिलों में 31 मई तक अलग-अलग समय के लिए कोरोना कर्फ्यू को फिलहाल बढ़ाया है।

महाराष्ट्र में कुछ हद तक हटेगी पाबंदियां

महाराष्ट्र में 1 जून तक लॉकडाउन है। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि जिन 21 जिलों में 10 प्रतिशत से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट हैं, वहां पाबंदियां नहीं हटेंगी। लेकिन उन्होंने साथ ही कहा कि जहां मामले कम हो रहे हैं, वहां अगले कुछ दिनों में पाबंदियों में कमी को लेकर गाइडलाइन जारी की जाएगी।

बिहार में भी ढील

नीतीश सरकार ने भी बिहार में 1 जून से ढील के संकेत दिए है।

तमिलनाडु और नागालैंड में बढ़ा लॉकडाउन

तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन को एक सप्ताह यानि 7 जून तक बढ़ाने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री एम स्टालिन ने इसकी घोषणा की है। पहले यहां लॉकडाउन 24 मई को खत्म हो रहा था जिसे एक और हफ्ते बढ़ाया गया था। और वही दूसरी तरह नागालैंड में कोरोना के बढ़ते आंकड़े को देखते हुए राज्य में 11 जून तक पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है।

पुडुचेरी ने 31 मई तक लॉकडाउन लगाया है। तेलंगाना में 30 मई तक लॉकडाउन है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here