कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के बीच आम जनमानस की समस्याओं को देखते हुए अब मोदी सरकार ने यह फैसला किया है कि धीरे-धीरे देश को दोबारा पटरी पर लाया जाएगा। इसी श्रृंखला में केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार को लोगों को संबोधित करते हुए यह बताया कि मेट्रो ट्रेन को अब देशभर में चलाने की इजाजत मिल गई है। 7 सितंबर को इन्हें चलाया जा सकेगा। उन्होंने यह भी कहा कि जहां एक से अधिक लाइन है वहां 7 सितंबर से चलाया जाएगा ताकि 12 सितंबर से सभी कोरिडोर खुल जाएं। ट्रेनों की हेरफेर को भी बढ़ाया जाएगा, जिससे बहुत सारे लोग बिना संक्रमण के डर से यात्रा कर सकें।
मेट्रो में कैसे कर सकेंगे सफर
सूत्रों के अनुसार यह बताया जा रहा है कि मेट्रो स्टेशन में प्रवेश करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति की थर्मल स्कैनिं की जाएगी। यदि उसका तापमान बढ़ा हुआ दिखाई देता है तो उसे मेट्रो में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। यह भी बताया गया है यदि मेट्रो स्टेशन कंटेनमेंट जोन में पड़ता है तो उसे नहीं खोला जाएगा।
कब से कब तक चलेंगी मेट्रो
मेट्रो की टाइमिंग को भी बदल दिया जाएगा। यह माना जा रहा है कि मेट्रो सुबह 7:00 से 11:00 बजे तक चलेंगी और वहीं शाम को 4:00 बजे से रात 8:00 बजे तक मेट्रो में सफर किया जा सकेगा।
यह भी बताया जा रहा है कि यदि मेट्रो की किसी कोच में औसत से अधिक व्यक्ति यानी 50 से अधिक व्यक्ति सफर कर रहे होंगे तो संक्रमण के डर के कारण उन्हें बीच में उतारा भी जा सकता है।