जानिए कब और कैसे देख सकते हैं करण जौहर का शो, Bigg Boss OTT

‘बिग बॉस ओटीटी’ आठ अगस्त से शुरू होने जा रहा है। टीवी का सबसे विवादित शो इस बार छह महीने तक चलेगा। शुरुआत के छह हफ्ते इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखाया जाएगा।

0
630

टेलीविजन का सबसे विवादित शो 8 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। टीवी का सबसे विवादित शो इस बार छह महीने तक चलेगा। शुरू के 6 हफ्तों तक इसका प्रसारण ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगा और उसके बाद के सभी सीरियल टेलीविजन पर प्रसारित किए जाएंगे। आपको बता दें बिग बॉस ओटीटी को करण जौहर होस्ट करने वाले हैं और इस शो के अभी तक बहुत सारे प्रोमो भी दिखाये जा चुके हैं। कुछ कंटेस्टंट के नामों का भी खुलासा हो गया है जिसके बाद फैंस के बीच काफी उत्साह है। अगर आप भी ‘बिग बॉस ओटीटी’ देखने के लिए बेताब हैं और जानना चाहते हैं कि इसे कब और कैसे देख सकते हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं। आपको बता दें कि ‘बिग बॉस ओटीटी’ को आप 24 घंटे भी देख सकेंगे। इसका लाइव फीड 24×7 होगा। ‘बिग बॉस ओटीटी’ के बाद सितंबर मध्य से ‘बिग बॉस’ सीजन 15 टीवी पर शुरू होगा। जिसे सलमान खान होस्ट करेंगे।

बिग बॉस ओटीटी’ का प्रीमियर वूट सेलेक्ट पर आठ अगस्त को रात आठ बजे से होगा। प्रतिदिन के एपिसोड सोमवार से शनिवार शाम सात बजे से देख सकेंगे। जबकि रविवार को इसे रात आठ बजे ही स्ट्रीम किया जाएगा। बिग बॉस ओटीटी को देखने के लिए आपको बूट ऐप का सब्सक्रिप्शन लेना होगा, बिना सब्सक्रिप्शन लिए आप इसे नहीं देख पाएंगे। जिसके बाद आप अपनी सुविधानुसार इसे फोन पर Voot ऐप या लैपटॉप पर voot.com पर देख सकते हैं।

कौन-कौन हैं कंटेस्टेंट

‘बिग बॉस ओटीटी’ में कुल 12 कंटेस्टेंट शामिल होंगे। जिसमें निम्नलिखित नाम शामिल है:

  • नेहा भसीन
  • करण नाथ
  • रिद्धिमा पंडित
  • उर्फी जावेद
  • अक्षरा सिंह
  • राकेश बापट
  • दिव्या अग्रवाल
  • प्रतीक सेहजपाल
  • जीशान खान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here