कपिल मिश्रा पूर्व आम आदमी पार्टी विधायक हैं और वर्तमान में भी भारतीय जनता पार्टी के नेता हैं। जब दिल्ली में सांप्रदायिक दंगा हुआ तब राष्ट्र वादियों की ओर से दंगा कराने में उनका नाम विपक्षियों की ओर से बार-बार लिया गया। पुलिस ने भी भारतीय जनता पार्टी के नेता कपिल मिश्रा से 28 जुलाई को पूछताछ की थी। इस पूछताछ में कपिल मिश्रा से कई सवाल पूछे गए जिसमें एक सवाल था कि क्या आपने वहां पर कोई भाषण दिया था? जिसके जवाब में कपिल मिश्रा ने कहा था कि नहीं मैंने वहां कोई भाषण नहीं दिया था। आइए हम आपको पढ़ाते हैं कि कपिल मिश्रा से दिल्ली पुलिस ने कौन से सवाल किए और उनका कपिल मिश्रा ने क्या जवाब दिया? यह 13 सवाल न्यूज़ चैनल एबीपी से प्राप्त किए गए हैं!
सवाल: क्या आप पहले भी कभी नॉर्थ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट आए हैं?
जबाब: यमुना विहार में मेरा घर है जिसका बता भी दो बटे 217 यमुना विहार है। मेरा घर नॉर्थ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट में आता है दंगाइयों ने दंगों के दौरान जो पेट्रोल पंप नॉर्थ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट में जलाया था वह मेरे घर के पास है।
सवाल: दिल्ली दंगों के दौरान कब और कितने बजे आप नार्थ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट पहुंचे थे?
जवाब: क्योंकि मेरा घर उसी इलाके में है इसलिए आने जाने का कोई निश्चित समय नहीं है।
सवाल: क्या आप वहां पर्सनल कैपेसिटी से पहुंचे थे?
जवाब: जी हां मैं अपनी पर्सनल कैपेसिटी में 3:00 से 3:30 बजे मौज़पुर पहुंचा था।
सवाल: आपका वहां जाने का क्या मकसद था?
जवाब: क्योंकि कुछ लोग फेसबुक पर दो-तीन दिन से कैंपेन चला रहे थे कि रोड ब्लॉक होने की वजह से उन्हें बहुत ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। लोग ऑफिस नहीं जा पा रहे थे, बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे थे, जरूरी सुविधाएं भी लोगों तक नहीं पहुंच रही थीं इसीलिए मैं उन सभी लोगों की समस्याओं को पुलिस तक पहुंचाने और पुलिस की मदद से ब्लॉक रोड को खुलवाने की पेशकश करने गया था वहां जाने से पहले मैंने डीसीपी सूरज़ से फोन पर बात भी की थी।
सवाल: दिल्ली में भड़के सांप्रदायिक दंगों के मामले में पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी नेता कपिल मिश्रा से पूछताछ की। न्यूज़ चैनल एबीपी के अनुसार कपिल मिश्रा ने 13 सवालों के ये जवाब दिए। क्या आपने वहां भाषण दिया था अगर हां तो क्या बोला था?
जवाब: नहीं मैंने कोई स्पीच नहीं दिया मैंने केवल पुलिस को 3 दिन में रोड खुलवाने के लिए कहा था और यह भी कहा था कि अगर 3 दिन में रोड नहीं खुले तो हम भी रोड खुलवाने के लिए धरने पर बैठेंगे।
सवाल: क्या आपके पास स्पीच की कॉपी है?
जवाब: मैंने पहले ही कह दिया मैंने कोई स्पीच नहीं दी।
सवाल: क्या आप अकेले पहुंचे थे?
जवाब: हां मैं अकेले ही मौजपुर चौक गया था वहां पर मेरे पहुंचने से पहले काफी लोग एकत्रित हो गए थे। लोकल होने के कारण मैं वहां कई दुकानदारों और लोगों को जानता था।
सवाल: आपका उस इलाके को लेकर क्या ऑब्जरवेशन है?
जवाब: मैंने वहाँ जाने से पहले डीसीपी सूरज साहब से बात की थी। जब मैं वहां पहुंचा तो मुझे बताया गया कि वहां पर करीब 2:45 के आसपास पथराव शुरु हो चुका था। मेरे सामने से लोग दौड़ दौड़ कर आ रहे थे और कह रहे थे कि भीड़ पथराव कर रही है। जाफराबाद की तरह बैरिकेड के पास काफी भीड़ थी। जिनको पुलिस बड़ी मुश्किल से रोक पा रही थी। अगर पुलिस ना होती तो यह लोग आगे आ जाते हैं वहां पर करीब 4:30 बजे तक रहा मैंने पुलिस से कहा कि हम आ रहे हैं आप सड़के खुलवा दें। उससे पहले कबीर नगर और जाफराबाद में मुस्लिम भी पथराव कर रही थी और भीड़ को पुलिस ने हम से करीब 300 मीटर दूर रखा हुआ था। मुझे लोगों को बताया कि वे लोग रोड खुलवाने के लिए करीब 2:00 बजे से इकट्ठा होना शुरू हो गए थे। मेरे सामने उस समय करीब 50-60 लोग थे दूसरी तरफ मुस्लिमों की करीब 500 से 700 लोगों की भीड़ भी थी।
सवाल: आप वहां कितनी देर रुके थे?
जवाब: मैं करीब एक घंटा यानी 3:30 से 4:30 तक वहां रुका था!
सवाल: क्या किसी ने वहां पहुंचने के लिए कहा था?
जवाब: स्थानीय लोगों की फोन कॉल्स व फेसबुक पर पोस्ट पढ़कर ने पुलिस से बातचीत करने और समस्या का हल निकालने गया था।
सवाल: आपकी यूट्यूब पर एक वीडियो वायरल है जिसमें आप कह रहे हैं कि हम ट्रंप विजिट तक के लिए जा रहे हैं। लेकिन उसके बाद हम नहीं सुनेंगे इसका मतलब क्या था?
जवाब: इसका अर्थ है कि मैंने डीसीपी साहब से जाफराबाद और चांद बाग के रास्तों को खुलवाने के बारे में कहा था और रास्ते न खोलने की सूरत में हम भी धरने पर बैठ जाएंगे ! इस चीज को मैंने वहां मौजूद डीसीपी साहब को कहा था और ट्रंप के जाने तक आप जाफराबाद चांद बाग खाली करवा दीजिए, ऐसी आपसे विनती कर रहे हैं उसके बाद हमें रोड पर आना पड़ेगा!