भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच लंबी बातचीत हुई। फोन के माध्यम से दोनों देशों के प्रमुख नेताओं के बीच जो बातचीत हुई उसमें कई प्रमुख मुद्दों को शामिल किया गया। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति के बीच क्षेत्रीय मुद्दों के अलावा इंडो पैसेफिक के अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, “अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से बात की। उनकी सफलता के लिए मेरी शुभकामनायें व्यक्त की। हमने क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की और जलवायु परिवर्तन के खिलाफ अपने सहयोग को आगे बढ़ाने पर भी सहमत हुए।”
प्रधानमंत्री मोदी ने दूसरी ट्वीट में लिखा है, ” राष्ट्रपति जो बाइडेन और मैं एक अंतरराष्ट्रीय नियम के प्रति कटिबद्ध हैं। हम इंडो फेसिफिक और आगे की शांति और सुरक्षा के लिए अपनी रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए तत्पर है। ” चीन के साथ चल रहे विवाद के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ प्रधानमंत्री मोदी की यह चर्चा निश्चित रूप से किसी ना किसी बड़े परिणाम की ओर इशारा करती है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के जाने के बाद से लगातार ऐसा माना जा रहा था कि भारत और अमेरिका के संबंधों के बीच में कुछ कमी आ सकती है। लेकिन दूसरी तरफ वाइडेन प्रशासन ने भी कह दिया है कि ट्रंप के द्वारा चीन के लिए बनाई गई नीतियों में कोई भी परिवर्तन नहीं किया जायेगा।https://twitter.com/narendramodi/status/1358831326602817537?s=19