कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल हमेशा ही बेबाकी और बड़े साहस के साथ अपनी बात सोशल मीडिया के जरिए लोगों तक पहुंचाती रहती हैं। अपने विवादित कमेंट्स और ट्वीट्स के कारण अक्सर ये दोनों बहने सुर्खियों में भी बनी रहती है। हाल ही में रंगोली चंदेल ने फिर एक बार ऐसा ट्वीट किया है, जिससे वे ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं। बुधवार को मुरादाबाद में डॉक्टर्स और स्वास्थ्यकर्मी की टीम पर हुए पथराव के बाद रंगोली अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।
रंगोली ने लिखा, “एक जमाती कोरोना से मर गया है और जब डॉक्टर्स और पुलिसकर्मी उसके परिवार की जाँच के लिए पहुंचे तो उनके ऊपर पथराव किया गया। इन मुल्लों और सेक्युलर मीडिया को एक लाइन में खड़ा कर गोली मार देनी चाहिए। हमें इतिहास की परवाह नहीं है, ज़िन्दगी एक नकली इमेज से कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण है।” रंगोली के इस ट्वीट के बाद ट्रोलर्स ने उनकी खिंचाई करना शुरू कर दी और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग भी उठने लगी है।
वहीं बहुत से यूजर्स रंगोली की इस बात का समर्थन भी कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में दो दिन पहले एक व्यक्ति की कोरोनावायरस से मौत हो गई थी। बुधवार को मेडीकल टीम पुलिसकर्मियों की सुरक्षा के साथ जब उनकी जाँच करने पहुंची तो स्थानीय लोगों ने भारी मात्रा में पथराव कर दिया। इस पथराव में 6 स्वास्थ्यकर्मी समेत कई पुलिस वाले भी घायल हो गए। हमले के बाद मौके पर से 17 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ जाँच की जा रही है।
Image Source: Twitter