जानिए मिर्जापुर 2 के शरद शुक्ला के संघर्ष की कहानी, कभी स्टूडियो के बाहर अखबार बिछाकर सोते थे अंजुम

मिर्जापुर टू में शरद शुक्ला का किरदार निभाने वाले अभिनेता अंजुम शर्मा 12 साल के संघर्ष के बाद आज फिल्म इंडस्ट्री में नाम कमा रहे हैं आइए हम आपको बताते हैं अंजुम शर्मा के संघर्ष की कहानी।

0
1073

मिर्जापुर टू में शरद शुक्ला का किरदार निभाने वाले अंजू शर्मा 12 साल से इस फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा है और लगातार कई सालों के संघर्ष के बाद अब वे एक मशहूर अभिनेता के रूप में दुनिया के सामने आए हैं। कम ही लोग जानते होंगे कि एक्टर बनने से पहले अंजुम ने तनु वेड्स मनु जैसी फिल्मों के निर्देशक आनंद एल राय के साथ बतौर असिस्टेंट काम किया था उस दौरान एक ऐसा भी समय था कि उन्हें अखबार बिछाकर जमीन पर सोना पड़ता था।

अंजुम शर्मा ने एक्टिंग करियर की शुरुआत ब्रिटिश ड्रामा स्लमडॉग मिलेनियर से की थी, जिसने 81 में एकेडमी अवार्ड में आठ ऑस्कर अपने नाम किए थे। हालांकि उस फिल्म में उन्हें मन के अनुसार रोल नहीं मिला था। इस फिल्म के बारे में बताते हुए वह कहते हैं, “जब मैं थिएटर्स में बिजी था तब कहीं से एक फोन आया और कहा गया कि एक फ़ौरन फिल्म के लिए एक टेस्ट करना है,मैंने जाकर ऑडिशन दिया, हालांकि इस रोल के लिए मैंने ऑडिशन दिया था वह मुझे नहीं मिल पाया, क्योंकि बाद में कैरेक्टर्स की उम्र कम कर दी गई!…तब की बात तब थी जब स्क्रिप्ट लिखी जा रही थी, तीन चार महीने बाद मेरे पास फिल्म की को डायरेक्टर और कॉस्टिंग डायरेक्टर लवली टंडन का कॉल आया और बोली कि सूट शुरू हो चुका है लेकिन फिल्म में एक रोल है और मैं चाहती हूं कि वह तुम करो अच्छा अनुभव रहेगा!”

अंजुम शर्मा बताते हैं, “मैं जानता था कि डैनी बॉयल हॉलीवुड के प्रसिद्ध डायरेक्टर हैं… इसीलिए मेरा इंटरेस्ट था और सबसे बड़ा इंटरेस्ट इसलिए भी था कि मुझे डीएसएलआर स्टील कैमरा खरीदना था… इससे आए पैसों से मैंने कैमरा खरीद लिया,जब इस फिल्म को ऑस्कर मिला तो इस बात की खुशी थी कि मेरी शुरुआत बहुत अच्छी हुई है!.. उस समय किसी ने मुझसे कहा था कि अब तुम जीवन में कुछ भी करो लेकिन तुम्हारे करियर की पहली फिल्म ऑस्कर विनिंग फिल्म ही मानी जाएगी!… “

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here