कैप्टल विक्रम बत्रा के जीवन पर बनी फिल्म लोगों को खूब पसन्द आ रही है। इस फिल्म में हर किरदार ने एक बेहतरीन अभिनय के माध्यम अपनें प्रसंशकों की संख्या में इजाफा किया है। आज के इस लेख में हम आपको बतायेगें कि इस फिल्म में किस अभिनेता या अभिनेत्री ने अपने किरदार के बदले में कितनी फीस ली? आपको बता दें कि इस फिल्म से पहले सिद्धार्थ मन्होत्रा ने कई बड़ी बॉलीबुड फिल्मों में काम करने से इंकार कर दिया था। लेकिन शायद कैप्टन बिक्रम वत्रा के व्यक्तित्व के प्रभाव ने उन्हें इस फिल्म में काम करने के लिए प्रेरित किया।
सिद्धार्थ मन्होत्रा
सिद्धार्थ मन्होत्रा ने इस फिल्म में कैप्टन विक्रम बत्रा का किरदार निभाया है। इस किरदार को निभाकर सिद्धार्थ लाखों करोड़ो युवाओं के चहीते बन गये। आपको बता दें कि कैप्टन विक्रम बत्रा कारगिल की जंग में भारत की रक्षा और राष्ट्र की अखण्डता के लिए शहीद हो गये हो गये थे। फिल्म में दिखाया गया कि कैसे एक किशोर को बचपन से ही सेना में जाने का मन होता है औऱ जीवन के विभिन्न चरणों में वह सेना की तैयारी कर उसमें शामिल हो ही जाता है। बाद में एक युद्ध के दौरान वे वीरगति को प्राप्त को गये । इस फिल्म कैप्टनका किरदार निभाने वाले सिद्धार्थ को 7 करोड़ रूपये की मोटी रकम दी गई है ।
कियारा आडवाणी
कियारा आडवाणी ने इस फिल्म में कैप्टन बिक्रम वत्रा का किरदार निभाती हुईं नजर आ रहीं हैं। इस फिल्म में उन्होनें बिक्रम की प्रेमिका चीमा का किरदार निभाया जिन्होनें बिक्रम की शहादत के बाद आज तक कभी विवाह ही नहीं किया। रिपोर्टस के अनुसार कियारा को इस फिल्म में अभिनय के लिए 4 करोड़ रूपये मिलें हैं। इस फिल्म में अन्त कियारा का अभिनय रूला देने है। जिसमें वे बिक्रम वत्रा की मृत्यु का समाचार सुनकर टूट जाती है।
मीर सरवर
शेरशाह में आतंकवादी हैदर का रोल निभाने वाले मीर सरवर ने फिल्म के लिए 25 लाख रुपये की फीस ली हैं।
शिव पंडित
सिद्धार्थ और कियारा के अलावा शेरशाह में लेफ्टिनेंट संजीव जिमी जामवाल की भूमिका शिव पंडित ने अदा की है। सिद्धार्थ के साथ उन्होंने बेहतरीन तरीके से पर्दे पर एक सैनिक का किरदार निभाया है। रिपोर्ट्स के अनुसार शिव को इस रोल के लिए 45 लाख रूपये दिए गए।
निकितिन धीर
शेरशाह में एक्टर निकितन धीर ने मेजर अजय सिंह की भूमिका निभाई। उनका निभाया हुआ रोल काफी दमदार था। इस रोल के लिए उन्होंने 35 लाख रुपये बतौर फीस चार्ज की।
पवन आरोड़ा
पवन आरोड़ा ने इस फिल्म में बिक्रम वत्रा के पिता का किरदार का निभाया है। आपको बता दें कि बिक्रम वत्रा के पिता का नाम जीएल वर्मा है। रिपोर्ट्स के अनुसार के ये कहा जा रहा है कि पवन ने इस किरदार के लिए 50 लाख रूपये दिये गये हैं।
अनिल चरणजीत
शेरशाह में कैप्टेन विक्रम बत्रा के करीबी दोस्त नायब सूबेदार बंसी लाल का किरदार अनिल चरणजीत ने निभाया था। जिसके लिए उन्होंने 25 लाख रुपए की फीस वसूली है। ये किरदार भी लोगों को खूब पंसद आया था।