काशी के खिरकिया घाट का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। खिरकिया घाट पर्यटकों के नये केन्द्र के रूप में तैयार किया जा रहा है। खिरकिया घाट अब पूरी तरह से आधुनिक सुविधाओं से होगा जो जुलाई 2021 तक बनकर तैयार हो जाएगा, जिसके बाद इस घाट पर हेलीकाॅप्टर उतारने जैसी सुविधाएं होंगी। दरअसल, यहां 35.83 करोड़ की लागत से 11.5 एकड़ में नया टूरिस्ट डेस्टिनेशन विकसित किया जा रहा है।
1.6 एकड़ में एक एक ऐसा प्लेटफॉर्म तैयार किया जा रहा है जहां पर एक बार में दो हेलीकॉप्टर के लैंडिंग की सुविधा उपलब्ध होंगी।इसके निर्माण के बाद यह भारत का पहला पर्यटक स्थल में से एक होगा जो जल, थल और नभ तीनों से जुड़ा हुआ होगा। काशी के कमिश्नर के मुताबिक इसके निर्माण के बाद दिव्यांग और बुजुर्ग लोगों को घाट पर जाने में काफी सहूलियत होगी। पर्यटक यही से काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन हेतु टिकट ले सकते हैं।
खिरकिया घाट पर हेलीकॉप्टर लैंडिंग प्लेटफॉर्म के अलावा गंगा को प्रदूषण से मुक्त करने के लिए सहां पर सीएनजी से चलने वाली नावों के लिए सीएनजी स्टेशन भी बन रहा है। खिरकिया घाट पर फूड प्लाजा, आरओ प्लांट तो होगी ही और हैंडीक्राॅफ्ट सामान बेचने के लिए शिल्पकारों के लिए एक जगह बनाई जाएगी।
इस प्रोजेक्ट को डिजाइन, इंजीयनिरिंग करने वाली कंपनी प्लानर इंडिया के मुताबिक गाबियन और रेटेशन वाल से घाट तैयार किया जा रहा हैं। देखने में पुराने घाटों की तरह होगा और बाढ़ आने की परिस्थिति में भी घाट सुरक्षित रहेगा।