बॉलीवुड में प्रतिदिन कोई न कोई नया विवाद सामने आता रहता है। इस बीच खबर आ रही है कि बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता कार्तिक आर्यन को करण जौहर की फिल्म दोस्ताना से रिप्लेस कर दिया गया है। इस फिल्म की घोषणा साल 2018 में की गई थी। साल 2008 की हिट फिल्म का सीक्वल है दोस्ताना। इसमें प्रियंका चोपड़ा, जॉन अब्राहम और अभिषेक बच्चन ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं। फिल्म के सीक्वल में दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर भी लीड रोल के लिए चुनी गई थी। इसके अलावा न्यूकमर लक्ष्य भी इस फिल्म से बॉलीवुड जगत में कदम रखने वाले हैं।
करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन से जुड़े एक सूत्र ने इस बात को कन्फर्म करते हुए जानकारी दी है। उनका कहना है कि 20 दिन का शूट करने के बाद एक्टर ने आगे डेट्स देने से इनकार कर दिया. एक्टर के पास समय नहीं और आगे की डेट्स में उनके पास काफी काम है। वहीं कुछ और खबरों की माने तो कार्तिक आर्यन को फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई थी, क्रीएटिव समस्या के चलते उनके और डायरेक्टर के बीच खटपट भी चल रही थी।