कोरोना के संकट के बीच कर्नाटक की बीजेपी सरकार ने उठाया बड़ा कदम, कर्नाटक के सभी मंत्री 1 साल की सैलरी कोविड के लिए देंगे दान

कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों के बीच कर्नाटक सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। बताया जा रहा है कि अब कर्नाटक सरकार में सभी मंत्री अपनी 1 साल की सैलरी कोविड के लिए दान देंगे। इसके अलावा कर्नाटक और बेंगलुरु में बढ़ती कोविड-19 मौतों को देखते हुए सरकार ने दाह संस्कार के लिए कर्नाटक में 230 एकड़ भूमि आरक्षित करने का फैसला किया है।

0
284

देश में बढ़ती हुई महामारी और बढ़ते हुए मौत के आंकड़े अब देश के लोगों में दहशत का कारण बन रहे हैं। लगातार संक्रमण के बढ़ते हुए आंकड़ों ने भारत वासियों की मानसिक स्थिति को कमजोर कर दिया है। रोहित सरदाना जैसे पत्रकारों की मृत्यु के बाद अब देश के लोग यह सोचने पर मजबूर हो गए हैं कि इस महामारी से निजात पाना बहुत कठिन है। वहीं दूसरी तरफ कर्नाटक की भाजपा सरकार ने एक बड़ा और अच्छा निर्णय लिया है। बताया जा रहा है कर्नाटक सरकार में जितने भी मंत्री हैं वे सभी अपने 1 साल के वेतन को कोविड के लिए दान देंगे।

वहीं दूसरी तरफ कर्नाटक और बेंगलुरु में बढ़ती कोविड-19 मौतों को देखते हुए सरकार ने दाह संस्कार के लिए कर्नाटक में 230 एकड़ भूमि आरक्षित करने का फैसला किया है।उपायुक्तों को मुख्यमंत्री द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि वे तालुक स्तर पर तहसीलदारों को जमीन सौंपे।

गृह मंत्री बसवराज बोम्मई ने बताया है कि सरकार ने कोविड से संबंधित नौकरियों के लिए 8,500 होमगार्डों का उपयोग करने की अनुमति भी दी है। कर्नाटक ने कोविड रोगियों के ट्रैकिंग, ट्रेसिंग और होम आइसोलेशन के लिए 15,000 डिफेंस वॉलिंटियर्स का इस्तेमाल करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक की जेलों में लगभग 300 कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद जेलों को सैनिटाइज किया जा रहा है। हमने जेल में कोरोना संक्रमित कैदियों को आइसोलेट करने की भी व्यवस्था की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here