बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान आज इंडस्ट्री की सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्रियों में से एक मानी जाती हैं। उन्होंने साल 2000 में अपने करियर की शुरुआत की थी। एक बड़े परिवार से होने के बावजूद भी उनका बचपन काफी परेशानियों से होकर गुजरा था। इस बात का खुलासा खुद उन्होंने हाल में दिए इंटरव्यू में किया है। दरअसल करीना के माता पिता रणधीर कपूर और बबीता ने साल 1971 में शादी की थी। शादी के कुछ सालों बाद अचानक रणधीर कपूर बबीता से अलग हो गए और अपने माता-पिता के साथ रहने लगे थे, जिस वजह से बबीता के ऊपर दो बेटियों के पालन-पोषण की जिम्मेदारी आ गई थी। इस बारे में बात करते हुए करीना ने काफी कुछ अपने इंटरव्यू में बताया है।
खबरों के अनुसार करीना ने अपने इंटरव्यू में दावा किया कि जब उनकी मां पिता से अलग रह रही थी, तब वो एक रीयल एस्टेट कंपनी में काम करती थी, जिसके वेतन से करीना और करिश्मा का पालन पोषण होता था। करीना ने यह भी बताया कि कपूर परिवार से कभी भी बबीता को आर्थिक रूप से मदद नहीं मिली थी, जिसकी वजह से उनके ऊपर अकेले दो बेटियों के पालन-पोषण की सारी जिम्मेदारी आ गई थी। हालांकि करीना ने अपने इंटरव्यू में यह भी बताया कि अब वो और उनके माता-पिता साथ ही रहते हैं। अब वह सभी एक परिवार है, जबकि पहले ऐसा नहीं था।
हम आपको बता दें करीना की मां बबीता कपूर भी गुजरे जमाने की बहुत बड़ी एक्ट्रेस रह चुके हैं। रणधीर कपूर से शादी करने के बाद उन्होंने फिल्मों में काम करना छोड़ दिया था। रणधीर और बबीता कपूर को लेकर कहा जाता की इनके बीच में मनमुटाव करिश्मा कपूर के फिल्मी करियर को लेकर शुरू हुआ था, क्योंकि कपूर परिवार में कोई भी लड़की फिल्मों में काम नहीं करती थी। परंतु बबीता चाहती थी करीना और करिश्मा बड़े होकर फिल्मों में काम करे। इसी बात पर रणधीर काफी नाराज हो गए थे। फिर दोनों ने अलग होने का फैसला किया था। परंतु इस कपल ने कभी भी तलाक नहीं लिया और आज एक दूसरे के साथ ही रहते हैं।