NCB के समन का निर्माता करण जौहर ने दिया जवाब, साल 2018 के मामले की वजह से भेजा गया समन

बॉलीवुड के प्रसिद्ध निर्माता करण जौहर को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने पूछताछ के लिए समन भेजा था, लेकिन समन के अनुसार करण को पूछताछ के लिए NCB के सामने हाजिर होना जरूरी नहीं था, इसलिए आज उनके वकील राघव गुप्ता NCB दफ्तर पहुंचे थे, जहां उन्होंने कई सवालों का जवाब दिया है।

0
500

बॉलीवुड ड्रग्स कनेक्शन मामले में निर्माता करण जौहर को कल NCB ने समन भेजा था। करण जौहर को यह समन साल 2018 में उनके घर में हुई हाउस पार्टी के बारे में पूछताछ करने के लिए भेजा गया था। दरअसल साल 2018 में करण ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें एक टेबल पर व्हाइट कलर का पाउडर दिखाई दे रहा था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर यह खबर आने लग गई कि करण के हाउस पार्टी में सभी सितारों ने ड्रग्स का सेवन किया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार NCB ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए करण जौहर को समन भेजा है। वही दूसरी ओर NCB के समन के अनुसार करण जौहर को खुद NCB के सामने पेश होकर जवाब देनी की जरूरत नहीं थी, इसलिए आज NCB के सामने करण की लीगल टीम और उनके एडवोकेट राघव गुप्ता पेश हुए थे। खबरों के अनुसार एनसीबी ने राघव से करण जौहर के हाउस पार्टी के बारे में कई सवाल किए, लेकिन कुछ खबरों की मानें तो करण जौहर के एडवोकेट राघव ने NCB के किसी भी सवाल का संतोषजनक जवाब नहीं दिया है।

हम आपको बता दें करण जौहर के घर पर साल 2018 में जो पार्टी हुई थी, उसमें दीपिका पदुकोण, अर्जुन कपूर, वरुण धवन, मलाइका अरोड़ा खान और विकी कौशल समेत कई बड़े सितारे मौजूद थे और सोशल मीडिया पर यह खबर काफी ज्यादा वायरल हो रही थी कि दीपिका समेत कई सितारों ने करण जौहर के पार्टी में ड्रग्स लिया था। वही करण जौहर हमेशा से इस बात से साफ इंकार करते आ रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here