कपिल शर्मा को लॉकडाउन में मांगनी पड़ी माफी, जानिए क्या है पूरा मामला

0
603

कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने अपने ट्वीटर अकाउंट के जरिए कायस्थ समाज से माफी मांगी है। उनके ऊपर आरोप था कि ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) के एक एपिसोड के दौरान उन्होंने भगवान चित्रगुप्त (Chitragupta) को लेकर मजाक बनाया था। तभी से कायस्थ समाज (Kayastha samaj) कपिल शर्मा से नाराज़ चल रहा था। लेकिन अब कपिल ने सार्वजनिक तौर पर कायस्थ समाज से माफी मांग कर अपनी गलती मान ली है। कपिल ने ट्वीटर (Kapil Sharma on Twitter) पर एक माफी नामा पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने कायस्थ समाज और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय को भी टैग किया है।

कपिल ने लिखा, “प्रिय कायस्थ समाज, सुना है कि 28 मार्च 2020 को प्रसारित हुए ‘द कपिल शर्मा शो’ के एपिसोड में श्री चित्रगुप्त जी के उल्लेख पर अगर आपकी भावनाओं को ठेस पहुंची है तो मैं अपने और अपनी पूरी टीम की तरफ से आप सब से माफी मांगता हूँ। हमारा मकसद किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था। आप सभी खुश रहें, सुरक्षित रहें और मुस्कुराते रहें। ईश्वर से यही कामना करता हूँ।”

इस पूरे मामले को लेकर बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में कपिल के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई थी। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब कपिल शर्मा को अपने मजाक के कारण माफी मांगनी पड़ी थी। इससे पहले महिलाओं के प्रति अपमानजनक टिप्पणी के कारण भी कपिल शर्मा विवादों में आ चुके हैं। लॉकडाउन के चलते फिलहाल शो की शूटिंग नहीं हो रही है, और इस दौरान कपिल अपनी बेटी के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here