कानपुर में इंडिया और न्यूजीलैंड के टेस्ट मैच के दौरान अचानक से वायरल होने वाला गुटखा मैन पर अब सामने आ गया है। इस व्यक्ति की पहचान शोभित पांडे के नाम से हुई है। शोभित से जब बात की गई तो वह स्टेडियम में ही मौजूद थे। उनकी पहली सफाई गुटखे को लेकर थी। कानपुर के माहेश्वरी मोहाल के रहने वाले शोभित का कहना है कि उन्हें बेवजह बदनाम किया जा रहा है। वह गुटखा नहीं, बल्कि सुपारी खा रहे थे।
पेशे से बिजनसमैन शोभित स्टेडियम में मौजूद भीड़ में अचानक उन्हें दिखाकर वायरल किए जाने को लेकर काफी गुस्सा भी हैं। उन्होंने कहा कि स्टेडियम में कई लोग गुटखा वगैरह खा रहे थे, लेकिन पता नहीं कैमरा उन पर ही क्यों फोकस कर दिया गया। उन्होंने कहा कि वीडियो में उनके पास में बैठी दिख रही युवती उनकी बहन है। शोभित ने कहा कि क्रिकेट उन्हें पसंद है। उन्होंने फोन पर हुई बातचीत में बताया कि वह स्टेडिमय में जाकर भारत और न्यूजीलैंड का पूरा मैच देखेंगे। वह शुक्रवार को भी मैच देखने पहुंचे हुए थे।
फोटो को कई बड़ी हस्तियों ने भी किया शेयर
इस फोटो को डॉ कुमार विश्वास ने में शेयर किया था। सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा : एक “पुड़िया” की कई कनपूरियों में जान है, आज शायर यह तमाशा देख कर हैरान है..!😳
(दुष्यंत जी से मुआफ़ी के साथ😂❤️🙏🙈)
एक “पुड़िया” की कई कनपूरियों में जान है,
आज शायर यह तमाशा देख कर हैरान है..!😳
(दुष्यंत जी से मुआफ़ी के साथ😂❤️🙏🙈) https://t.co/DG6YBHlAlH— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) November 26, 2021
आपको बता दें कि भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर भी इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देने से खुद को रोक नहीं पाए। उन्होंने इस व्यक्ति के फोटो के साथ मजेदार मीम शेयर किया। इस मीम में एक तरफ फोन पर बात कर रहे शख्स की तस्वीर है और दूसरी तरफ नीचे हिन्दी फिल्म हेरा फेरी के करेक्टर राजू भाई और बाबू राव हैं…. बाबू राव युवक को कह रहा है कि मुंह से सुपारी निकाल कर बात कर रे बाबा…
😅 #INDvNZ pic.twitter.com/JpRSwzk8RQ
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) November 25, 2021