कंगना ने वीडियो शेयर कर किसपर कसा तंज, बोली – जिस स्कूल में पढ़ते हो, हम प्रिसिंपल रह चुके हैं

कंगना ने सोशल मीडिया पर अपने दो वीडियो शेयर की है, जो काफी पुरानी है। कंगना वीडियो में फेमिनिज्म और बॉलीवुड के डार्क साइड के बारे में बात करते हुए दिखाई दे रही है।

0
606
चित्र साभार: ट्विटर @KanganaTeam

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं। इसी बीच कंगना ने सोशल मीडिया पर अपने दो वीडियो शेयर की है, जो काफी पुरानी है। कंगना वीडियो में फेमिनिज्म और बॉलीवुड के डार्क साइड के बारे में बात करते हुए दिखाई दे रही है। इसके साथ ही कंगना ने अपने वीडियो में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण पर निशाना साधते हुए कहा कि वह जिस स्कूल में पढ़ रही है, वो खुद उसकी प्रिंसिपल रह चुकी है।

कंगना अपने पहले वीडियो में आमिर खान दीपिका पादुकोण परिणीति से फिल्म इंडस्ट्री के बारे में चर्चा करते हुए दिखाई दे रही हैं। कंगना वीडियो में बोलती है कि हमारे फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं को तंदूरी चिकन लॉलीपॉप जैसे शब्दों से संबोधित किया जाता है। हीरो हमेशा लड़की का दुपट्टा अपने मुंह में रखकर खींचता है और लड़की इस पर इतराती है। लोगों को शायद यह अच्छा लगता होगा, लेकिन यह हमारे फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बड़ी दुर्बलता है।

वह दूसरे वीडियो में कंगना बोलते हुए दिखाई दे रही है कि उनकी एक भतीजी एक आइटम सॉन्ग पर काफी क्यूट तरीके से डांस कर रही थी, तब कंगना ने सोचा कि अभी तो यह अच्छी लग रही है, लेकिन जब यह बड़ी होगी तो इसका इस पर कितना बुरा प्रभाव पड़ेगा, जिसके बाद उन्होंने सोचा कि वह कभी भी आइटम सोंग्स पर डांस नहीं करेंगी और उन्हें खुशी है कि उनका यह फैसला काफी सराहा जाता है। वही वीडियो में दीपिका भी यह बोलते हुए दिखाई दे रही है कि उन्होंने कभी भी फिल्म इंडस्ट्री को काफी सीरियस तरीके से नहीं लिया है।

हम आपको बता दें दीपिका द्वारा दिए गए बयान को कंगना के एक फेन ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसे अब कंगना ने रीट्वीट करते हुए उसमें लिखा – “यह देखिए, यह कई साल पहले मेरे शुरुआती बीसवें दशक का है जब मैं ‘बुलीवुड’ को फेमिनिज्म की एजुकेशन दे रही थी, आप सभी आने वाली लिबरू नारीवादियों, तुम जिस स्कूल में पढ़ाते हो उस स्कूल के हम प्रिंसिपल रह चुके है। बता दे अभिनेत्री कंगना हमेशा फेमिनिज्म कि अलग परिभाषा सेट करते हुए दिखाई देती है। उन्होंने हमेशा यह दावा किया कि फिल्म इंडस्ट्री पुरुष प्रधान है, यहां महिलाओं को गलत तरीके से बड़े पर्दे पर पेश किया जाता है, जो बेहद ही शर्मनाक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here