प्रसिद्ध अभिनेत्री और लगातार सुर्खियों में बनी रहने वाली कंगना रनौत विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात बड़ी बेबाकी से रखती हैं। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजों पर भी मशहूर अभिनेत्री ने अपना पक्ष रखा था। लेकिन उसके बदले में उनका टि्वटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है। कंगना ने बंगाल चुनाव के परिणाम के बाद सिलसिलेवार रूप से कई ट्विट्स किए थे। उन्होंने तृणमूल कांग्रेस पार्टी (टीएमसी) के खिलाफ बयान दिए और ममता बनर्जी पर टिप्पणी की थी। कंगना ने एक वीडियो भी शेयर किया था जिसके मुताबिक टीएमसी चुनाव के बाद बीजेपी पार्टी की महिलाओं के साथ मारपीट किया गया। हालांकि कंगना के इन ट्विट्स के बाद यूजर्स ने उन्हें हर तरफ से घेरा।
बताया जा रहा है तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर नाराज होते हुए कंगना ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया था। ऐसा नहीं है कि पहली बार अभिनेत्री कंगना रनौत का अकाउंट सस्पेंड हुआ हो या उनके बयानों से कोई विवाद खड़ा हुआ हो। इससे पहले भी लगातार शिवसेना के साथ कंगना रनौत का विवाद चलता रहा है। पश्चिम बंगाल के चुनाव के बाद कंगना रनौत ने अपने एक ट्वीट में लिखा था,”पश्चिम बंगाल में बांग्लादेशी और रोहिंग्या बड़ी संख्या में हैं। इससे साफ नजर आता है कि हिंदू वहीं बहुमत में नहीं हैं, और डेटा के अनुसार, बंगाली मुस्लिम बेहद गरीब और वंचित हैं।अच्छा है दूसरा कश्मीर बनने जा रहा है। “