कंगना बनाएंगी राम मंदिर पर फिल्म, 600 सालों के इतिहास पर आधारित होगी फ़िल्म ‘अपराजिता अयोध्या’

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने आज शिलान्यास कार्यक्रम के अवसर पर अपनी फिल्म अपराजिता अयोध्या के बारे में बहुत सारी बातें शेयर कीं। उन्होंने बताया, "मेरी फिल्म अपराजिता अयोध्या, अयोध्या के 600 सालों के इतिहास पर आधारित होगी और इसका अंत अयोध्या में श्री राम मंदिर शिलान्यास कार्यक्रम पर होगा।"

0
504

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने बुधवार को राम मंदिर शिलान्यास के अवसर पर अपनी फिल्म ‘अपराजिता अयोध्या’ के बारे में बताया। हिंदुस्तान में छपे एक लेख के अनुसार अभिनेत्री कंगना ने बताया कि यह फिल्म अयोध्या के 600 सालों के इतिहास पर आधारित होगी और इस फिल्म में बताया जाएगा कि किस तरह अयोध्या ने 600 सालों तक संघर्ष किया? उन्होंने कहा सबसे पहले बाबर ने मंदिर को ध्वस्त किया और उसके बाद 72 और लड़ाई लड़नी पड़ी। प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के दौरान भी अंग्रेजों ने इसका उपयोग किया।

कंगना ने राम जन्मभूमि शिलान्यास के अवसर पर बताया कि मेरी फिल्म अपराजिता अयोध्या में उन मुस्लिम किरदारों का भी जिक्र होगा जिन्होंने राम मंदिर निर्माण के लिए सहायता की। कंगना ने कहा कि मेरी फिल्म एकता से परिपूर्ण होगी क्योंकि रामराज्य सभी धर्मों के लिए है। कंगना ने बताया कि यह फिल्म अयोध्या के 600 साल पुराने इतिहास से शुरू होगी जिसमें अयोध्या के संघर्ष को दिखाया जाएगा और इस फिल्म का अंत होगा अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर शिलान्यास कार्यक्रम पर।

निश्चित रूप से अगर वर्तमान और भविष्य में भारतीय संस्कृति पर आधारित फिल्में भारतीय युवाओं को दिखाई जाएंगी तो भारत के उन सभी महापुरुषों का सपना इसी सदी में पूरा हो सकेगा जिसमें वे चाहते थे कि भारत विश्व गुरु बने। क्योंकि भारत के सभी महापुरुषों ने यही बात मानी है कि जो देश अपनी संस्कृति का सम्मान नहीं करता है, वर्तमान तो उसे रास्ता देता ही नहीं है, भविष्य भी उसके लिए अपने द्वार बंद कर देता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here