कंगना ने साधा संजय राऊत पर निशाना, बोलीं, ” हिमाचल में कई फिल्मों की शूटिंग हो रही है, लेकिन कोई उन्हें हरामखोर नहीं कहेगा”

कंगना एक बार फिर शिवसेना नेता संजय राऊत पर निशाना साधा है।हिमाचल प्रदेश में भूत पुलिस की शूटिंग हो रही है। उन्होंने कहा अगर कोई हिमाचल प्रदेश में शूटिंग करके पैसा कमायेगा, उसे हरामखोर या नमकहराम नहीं कहा जायेगा।

0
669

मशहूर फ़िल्म अभिनेत्री कंगना रनौत एक बार फिर शिवसेना नेता संजय राऊत पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्विटर पर भूत पुलिस से सबंधित एक ट्वीट किया जिसमे उन्होंने लिखा, ” हिमाचल इस वक़्त मुंबई की कई फिल्म यूनिट्स की मेजबानी कर रहा है। देवभूमि हर भारतीय की है और अगर कोई यहाँ से पैसा कमा रहा है तो उसे हरामखोर या नमकहराम नहीं कहा जायेगा! अगर कोई ऐसा कहता है तो मैं इसकी निंदा करती हुँ, बुलीबुड की तरह खामोश नहीं रहूंगी !”

कुछ समय पहले शिवसेना नेता संजय राउत ने कंगना राउत के लिया हरामखोर शब्द से संबोधित किया था। जिसके बाद पूरे देश में संजय विरोध हुआ था। इसके अलावा संजय राउत ने कंगना रनोत को मुंबई में न आने की धमकी दी थी। ऐसा इसलिए हुआ था क्योंकि कंगना ने मुंबई को पाक अधिकृत कश्मीर कहा था। बाद में जब संजय राउत से सफाई मांगी गयी तो संजय ने कहा था कि हरामखोर का मतलब नॉटी होता है! वहीं दूसरी ओर गृह मंत्रालय की ओर से कंगना को Y श्रेणी की सिक्योरिटी प्रदान की गई थी।

फिल्म निर्देशक पवन कृपलानी अपनी प्रस्तावित फिल्म ‘भूत पुलिस’ की शूटिंग अपने देश में ही करना चाहते थे इसलिए उन्होंने देश के सबसे मनोरम राज्यों में से एक हिमाचल प्रदेश में इस फिल्म की शूटिंग करने का फैसला किया है। हिमाचल प्रदेश में ही हिंदी सिनेमा की चर्चित नायिका कंगना रणौत का होमटाउन भी है।

Image Source: Tweeted by @KanganaTeam

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here