सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या मामले में एक नया मोड़ आ चुका है। सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या मामले में एम्स की रिपोर्ट का यह कहना है कि सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या ही की थी। इसके बाद अब एक और नया विवाद जन्म ले चुका है। रिपोर्ट को कुछ लोग सही मान रहे हैं और कुछ लोग इस रिपोर्ट पर ऐतराज और अविश्वास जता रहे हैं। कंगना ने इस मामले पर महेश भट्ट पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा, “जवान और प्रतिभाशाली लोग ऐसी ही एक दिन नहीं उठ जाते हैं और खुद को मार लेते हैं। सुशांत कहता था कि उसे धमकाया जाता था और आउटकास्ट कर दिया जाता था। उसे अपने भविष्य से डर लगने लगा था। उसे डर था मूवी माफिया से। उसे डर था कि कहीं उसे प्रताड़ना ना झेलनी पड़े। जब उसपर रेप का झूठा इल्जाम लगाया गया उस समय वो मेंटली डिस्टर्ब हो गया था।”
Young and extraordinary individuals don’t just wake up one fine day and kill themselves. Sushant said he was being bullied and outcast, he feared for his life, he said movie mafia banned him and harassed him, he was mentally affected by being falsely accused of rape #AIIMS
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 3, 2020
With latest progress we need answers to few questions.
1) SSR repeatedly spoke about big production houses banning him. Who are these people who conspired against him?
2) Why media spread false news about him being a rapist?
3) Why was Mahesh Bhatt doing his psychoanalysis?— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 3, 2020
इसके अलावा कंगना ने अपने एक और ट्वीट में फिल्म डायरेक्टर महेश भट्ट का भी जिक्र किया। इस मामले पर महेश भट्ट की पत्नी सोनी राजदान ने कहा, “जो भी ये कह रहा है कि कोई शख्स उठते ही सुसाइड का फैसला नहीं कर लेता है। मैं इस बात से सहमत हूं। ऐसा कोई नहीं करता है। यही तो पूरा मुद्दा है। वे लंबे समय तक पीड़ित रहते हैं, काफी तकलीफ झेल चुके होते हैं, उसके बाद ही ऐसा कोई कदम उठाते हैं।”
सोनी ने ये भी कहा, “प्लीज मेंटल हेल्थ को कम ना आंका जाए। इसे एक बीमारी के रूप में समझना जरूरी है। इससे ना दूर भागे और ना ही इलाज करवाने में शर्म दिखाएं। ऐसा कर आपकी जिंदगी बच सकती।”
For those saying that ‘people don’t suddenly wake up one morning and kill themselves’ … No they don’t. And that is the whole point. They suffer for many years and struggle long and hard before sometimes sadly just needing to opt for an out.
— Soni Razdan (@Soni_Razdan) October 3, 2020
…Not from life. But from the suffering they’re enduring. Tragically that can involve suicide. Let’s not demonise mental health. Let’s please understand how important it is to address it as an illness. And don’t be scared or ashamed to get treated. It can save your life. 🙏
— Soni Razdan (@Soni_Razdan) October 3, 2020
नई रिपोर्ट को लेकर कंगना और सोनी राजदान आमने सामने आ चुकी है, अब देखना यह होगा कि वास्तव में क्या सुशांत के फैन्स इस रिपोर्ट को सही मानकर इस मामले को समाप्त करने की कोशिश करेंगे या अभी मामला और आगे बढ़ता हुआ दिखाई देगा।