कंगना रनौत ने JNU समर्थक एक्टर्स को बताया आतंकवादी, प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी से जुड़ा है मामला

मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत ने जेएनयू समर्थक एक्टर्स को आतंकवादी बताया है। इन लोगों में अनुराग कश्यप,स्वरा भास्कर,ताप्सी पन्नू जैसे फिल्मी सितारों का नाम शामिल है।

0
455

लगातार राष्ट्र वादियों के समर्थन में आवाज उठाने वाली और शिवसेना की हरकतों का विरोध करने वाली मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत ने अब जेएनयू समर्थक एक्टर्स पर निशाना साधा है। कंगना रनौत ने जेएनयू के छात्रों पर निशाना साधते हुए कहा, “अब जब यह साबित हो गया कि जेएनयू के छात्र गलत सूचना फैलाते हैं और सीएए के बारे में झूठ बोलते हैं, तो उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने नफरत, झूठ और आतंकवाद फैलाने में भाग लिया। क्या ये फिल्मी विदूषक इस देश से माफी मांगेंगे लेकिन दिल्ली के दंगों में जान गंवाने वाले की भरपाई कौन करेगा?”उन्होंने इस ट्वीट के साथ अनुराग कश्यप, ताप्सी पन्नू, स्वरा भास्कर तथा दीपिका पादुकोण के चित्र भी अपलोड किए।

कंगना ने ये ट्वीट उमर खालिद के खिलाफ क्राइम ब्रांच द्वारा दाखिल किए गए आरोप पत्र की खबर देखने के बाद किया है। दरअसल, उमर खालिद के खिलाफ दायर की गई चार्जशीट में खुलासा किया गया है कि खालिद ने संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ लोगों को भड़काने और गलत जानकारी फैलाने की बात कबूली है। हम आपको बता दें दिल्ली के दंगों में अब स्पष्ट रूप से आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन तथा जवाहरलाल यूनिवर्सिटी के छात्र नेता उमर खालिद का नाम सामने आया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here