अजय पंडिता की हत्या पर भड़की कंगना रनौत, कहा- सेक्युलरिज़्म की खाल में छिपे हैं जिहादी एजेंडा के लोग

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने कश्मीर में हुई अजय पंडिता की हत्या को लेकर तथाकथित बुद्धिजीवियों और बॉलीवुड पर जमकर निशाना साधा है। कंगना ने कहा कि इन सभी की मानवता तभी फूटती है जब कोई जेहादी एजेंडा हो।

0
547

कश्मीरी पंडित और सरपंच अजय पंडिता की हत्या हुए काफी समय बीत गया है लेकिन अभी तक इस हत्या ने ना तो किसी बॉलीवुड एक्टर की अवॉर्ड वापसी कराई है और ना ही किसी न्यूज चैनल की स्क्रीन ब्लैक। इसी बीच देश के हर मुद्दे पर बेबाक अंदाज़ में अपनी बात कहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangna Ranaut) ने secularism का एजेंडा चलाने वाले तथाकथित बुद्धिजीवियों की जमकर क्लास लगाई है।

इसके अलावा कंगना ने बाकी सेलेब्स पर सेलेक्टिव political स्टैंड लेने पर भी निशाना साधा है। कंगना (Kangna) ने इस्लामिक आतंकियों द्वारा की गई सरपंच अजय पंडिता की हत्या पर एक वीडियो ट्विटर पर अपलोड की। इस वीडियो में कंगना अपने हाथों में प्ले कार्ड पकड़ी नज़र आ रही हैं। ठीक उसी तरह जैसे बाकी सेलेब्स अन्य मुद्दों पर प्ले कार्ड के जरिये वीडियो शेयर करते हैं।

इस कार्ड में लिखा है ”मैं हिन्दुस्तान हूँ, मैं शर्मिन्दा हूँ। अजय पंडिता के लिए न्याय। अनंतनाग, जम्मू-कश्मीर में हत्या।” वीडियो में कंगना कहतीं है ”हिन्दुओं को ये लोग सेक्युलरिज्म सिखाते हैं। रिवर्स साइकोलॉजी की भी हद होती है।

जेहादी एजेंडा वाले लोग सेकुलरिज्म की खाल में छिपे हुए हैं। हम अक्सर देखते आए हैं, जो हमारी फ़िल्म इंडस्ट्री के होनहार कलाकार हैं या ख़ुद को बुद्धिजीवी कहते हैं, अक्सर इस तरह के कार्ड और हाथों में मोमबत्तियाँ ले कर प्रचार करते आए हैं। उनकी यह मानवता तभी फूटती है, जब इसके पीछे कोई जिहादी एजेंडा हो।”

इसके अलावा कंगना रनौत ने पीएम मोदी (PM Modi) से कश्मीरी पंडितों को सुरक्षित उनके घर पहुँचाने की अपील की है। वहीं अगर कंगना की बात करें तो इससे पहले उन्होंने पालघर में 2 साधुओं की हत्या को लेकर भी बॉलीवुड पर निशाना साधा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here