बैकग्राउंड डांसर से काजल बनी साउथ की टॉप ऐक्ट्रेस, स्ट्रगलिंग के दिनों में जुड़ा था बाहुबली प्रभास से नाम

साउथ इंडस्ट्री में अपने अभिनय की बदोलत नाम और शोहरत हासिल करने वाली अभिनेत्री काजल अग्रवाल आज 36 साल की हो गई हैं। आज काजल भले ही बॉलीवुड में एक बहुत बड़ा नाम बन चुकी हैं, लेकिन एक दौर ऐसा भी था, जब उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बॉलीवुड से की थी, लेकिन यहां पर जब सफलता हासिल नहीं हुई तो उन्होंने साउथ इंडस्ट्री की ओर अपना रुख कर लिया।

0
446

बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री में अपने अभिनय की बदोलत नाम और शोहरत हासिल करने वाली अभिनेत्री काजल अग्रवाल आज 36 साल की हो गई हैं। आज काजल भले ही बॉलीवुड में एक बहुत बड़ा नाम बन चुकी हैं, लेकिन एक दौर ऐसा भी था, जब उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बॉलीवुड से की थी, लेकिन यहां पर जब सफलता हासिल नहीं हुई तो उन्होंने साउथ इंडस्ट्री की ओर अपना रुख कर लिया। फिर वहां पर नाम बनाने के बाद वह वापस बॉलीवुड इंडस्ट्री की तरफ आ गई। अभिनेत्री का जन्म मुंबई में साल 1985 में 19 जून को हुआ था। उन्होंने ‘जय हिंद कॉलेज’ से मास मीडिया की डिग्री हासिल की हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बहुत कम लोग यह बात जानते हैं कि काजल अग्रवाल जब कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी, तभी उन्होंने ‘बैकग्राउंड डांसर’ के रूप में काम करना शुरू कर दिया था। वह फिल्मों की शूटिंग पर अभिनेत्रियों के पीछे डांस करती थी। काजल को पहला ब्रेक ऐश्वर्या राय की फिल्म ‘क्यों हो गया ना’ से मिली थी। इस फिल्म में उनका रोल कुछ खास नहीं था, जिसकी वजह से किसी ने उन्हें नोटिस नहीं किया। लेकिन काजल ने हिम्मत नहीं हारी। वह लगातार प्रयास करती रही, लेकिन जब बॉलीवुड में उन्हें सफलता हासिल नहीं हुई, तो उन्होंने तेलुगु फिल्मों की तरफ अपना रुख कर लिया।

हम आपको बता दें काजल को अपार सफलता साउथ इंडस्ट्री में साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म ‘मगधीरा’ में डबल रोल प्ले करके मिली थी। इस फिल्म से अभिनेत्री रातों-रात साउथ की सुपरस्टार बन गई। काजल का अपने स्ट्रगलिंग दिनों में बाहुबली प्रभास से भी नाम जुड़ चुका हैं। दरअसल 2010 में रिलीज हुई फिल्म ‘डार्लिंग’ की शूटिंग के दौरान दोनों करीब आ गए थें। अभिनेत्री अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी सीरियस थी, लेकिन प्रभास की फैमिली इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं हुई, जिसके बाद अभिनेता ने काजल से रिश्ता तोड़ लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here