बिग बॉस का यह सीजन अब लोगों को काफी ज्यादा पसंद आने लगा है और इसकी सबसे बड़ी वजह अभिनेत्री राखी सावंत है। दरअसल पिछले कुछ दिनों से राखी शो में जूली नाम की भूतनी का रोल प्ले करती हुई नजर आ रही है। वह शो में यह कह रही है कि जब भी कोई उन्हें परेशान करता है, तो जूली की आत्मा उनके अंदर समा जाती है, जिसके बाद वह लोगों को सबक सिखाती हैं, लेकिन इसी के चलते बिग बॉस के पिछले एपिसोड में देखा गया कि राखी सावंत को चोट लग गई, जिसके बाद वह काफी ज्यादा होती हुई दिखाई दी और राहुल महाजन ने उनके अतीत के बारे में कई खुलासे भी कर दिए।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बिग बॉस के कल के एपिसोड में जैस्मिन द्वारा राखी सावंत को चोट लग गई थी, जिसके बाद राहुल महाजन ने अर्शी खान और सोनाली फोगाट को राखी के अतीत के बारे में बताते हुए कहा कि “राखी काफी ज्यादा अकेली हैं, उसके पास दौलत शोहरत तो है, लेकिन कोई इंसान नहीं है। राखी ने जिस व्यक्ति के साथ शादी की है। उसके साथ अभी राखी की सुहागरात भी नहीं हुई है और वह अपने पति से 2 साल से नहीं मिली है, जिसकी वजह से वह काफी ज्यादा परेशान है। राखी को किसी ना किसी के साथ की जरूरत है, इसलिए वह काफी ज्यादा पाॅजेसिव बिहेव करती हैं। तुम लोगों को उसके साथ रहना चाहिए। उसे सपोर्ट करना चाहिए।”
हम आपको बता दें राहुल महाजन ने बिग बॉस के एपिसोड में कल इस बात का भी खुलासा किया कि राखी सावंत को बचपन में उनके पिता काफी ज्यादा मारते पीटते थे। बकौल राहुल “उसके पिता ने उसे बचपन में बहुत मारा पीटा है, क्योंकि वह डांस करती थी। वह दिमागी तौर पर बहुत ज्यादा अकेली है।” बता दे शो में राखी सावंत राहुल महाजन को अपना 15 साल पुराना दोस्त बताती है, लेकिन वही राहुल भी कहते हैं कि वह बीते सालों में राखी से कभी नहीं मिले थे। इन दोनों की नोकझोंक लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रही है।