Jio ने एक नए पोस्टपेड प्लान की घोषणा की जिसका नाम JioPostpaid Plus रखा है। JioPostpaid Plus प्लान्स में यूजर्स को नेटफ्लिक्स, ऐमजॉन प्राइम और डिज्नी+हॉटस्टार जैसे ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इसके अलावा फ्री इंटरनेशनल रोमिंग, फैमिली बंडल प्लान, डेटा रोलओवर, सिम की फ्री होम डिलिवरी व ऐक्टिवेशन और इन-फ्लाइट कनेक्टिविटी जैसे कई ऑफर दिए जा रहे हैं।
जियो ने कहा है कि नए JioPostpaid Plus प्लान में यूजर्स को अच्छी कनेक्टिविटी और शानदार मनोरंजन के साथ बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलेगा। जियो पोस्टपेड प्लस के तहत 399 रुपये प्लान पेश किया है। 399 रुपये वाला प्लान जियो पोस्टपेड प्लस के इस प्लान में 75 जीबी हाई-स्पीड डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग व एसएमएस और 200 जीबी तक डेटा रोलओवर जैसे फायदे हैं। साथ ही JioSaavn, JioCinema और JioTV का एक्सेस भी मिलेगा।
ओर भी प्लान्स की बात करे तो 599 रुपये वाला प्लान इस प्लान में 100 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग व एसएमएस और 200 जीबी तक डेटा रोलओवर की सुविधा पहले से है। इस फैमिली प्लान के साथ 1 अतिरिक्त सिम कार्ड भी मिलेगा। इसके अलावा नेटफ्लिक्स, ऐमजॉन प्राइम और डिज्नी+हॉटस्टार के फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ JioSaavn, JioCinema और JioTV का एक्सेस भी मिलेगा।
Features Plus भी है उपलब्ध
JioPostPaid Plus के तहत Features Plus में यूजर्स 250 रुपये प्रति कनेक्शन पर पूरे परिवार के लिए Family Plan ले सकते हैं। इसमें 500 जीबी तक डेटा रोलओवर और दुनिया भर में वाई-फाई कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी।