तारक मेहता का उल्टा चश्मा कार्यक्रम (TMKOC) देश भर के दर्शकों के लिए एक महत्वपूर्ण मनोरंजन का साधन है। साल बीतते जाते हैं लेकिन यह कार्यक्रम कभी भी पुराना नहीं होता। तारक मेहता का उल्टा चश्मा कार्यक्रम में एक एक किरदार महत्वपूर्ण है। बापूजी से लेकर जेठालाल और तारक मेहता से लेकर बबीता जी तक का किरदार इस कार्यक्रम को नई ऊंचाइयों देता है। कुछ समय पहले दयाबेन के जाने से कुछ कमियां तो आई, लेकिन लेखकों के द्वारा ऐसी कहानियां लिखी गई जिससे यह शो फिर तेजी के साथ चल पड़ा। इस समय जेठालाल और उनके को-एक्टर के बीच मनमुटाव की खबरें सामने आ रही है। वहीं दूसरी तरफ बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता ने शो छोड़ दिया है ऐसे भी समाचार सामने आए हैं।
हालांकि मुनमुन दत्ता ने इस खबर पर विराम लगाते हुए यह कहा है कि मैं तारक मेहता का उल्टा चश्मा नहीं छोड़ रही हूं। वहीं अब ‘जेठालाल’ ने को स्टार शैलेश लोधा और राज अनादकत के बीच कोल्ड वार पर चुप्पी तोड़ी है और इन खबरों को बेसलैस बताया है। एक्टर ने कहा है कि ये खबरें पूरी तरह गलत है। उनका किसी भी को-स्टार के साथ कोई मनमुटाव नहीं हुआ है। ईटाइम्स से बात करते हुए दिलीप ने कहा, ‘हम 13 साल से साथ काम कर रहे हैं। जब लोग हमारे बीच झगड़े की बात करते हैं तो मुझे हंसी आती है। सिर्फ इसलिए कि कोई सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींचने के लिए कोई कुछ लिखना चाहता है, तो वो कुछ भी कहानी गढ़ने लगते हैं। मैं अब कोई सफाई भी नहीं देना चाहता, ये बताने के लिए कि सब ठीक है। हम बहुत शानदार टीम हैं, इसलिए ये शो अब तक हिट बना हुआ है। मैं अपने को स्टार्स और पूरी टीम के साथ काम करने में बहुत सहज हूं। शायद इसलिए मैं कुछ और करने के बारे में सोचता भी नहीं हूं’।
अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर मुनमुन ने एक पोस्ट शेयर किया जिसमें लिखा, ‘पिछले 2 से 3 दिनों में मैंने कुछ गलत खबरें पढ़ीं हैं। जिनका मेरे जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है। ये बात पूरी तरह गलत की मैं काम पर नहीं जा रही हूं। सच बात ये है कि अभी जो स्टोरी लिखी जा रही है उसमें मेरी जरूरत नहीं है। इसी वजह से मुझे बुलाया नहीं गया है। प्रोडक्शन अगले सीन और ट्रैक का निर्णय लेता है। मैं एक ऐसी एक्ट्रेस हूं जो काम पर जाती है और अपना काम कर के वापस आ जाती है। तो अगर सीन में मेरी ज़रूरत नहीं तो ज़ाहिर है मैं शूट पर नहीं जाऊंगी’।