पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव दिन प्रतिदिन दिलचस्प होते जा रहा है। जहां बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस जनता को लुभाने का प्रयास करती जा रही है। वहीं दूसरी ओर अब अन्य पार्टियां भी टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी के समर्थन में उतर गई हैं। इसी बीच बॉलीवुड अभिनेत्री और एसपी पार्टी की नेता जया बच्चन कोलकाता पहुंची थी। जहां उन्होंने ममता बनर्जी के समर्थन में कई रोड शो किए। साथ ही TMC प्रत्याशियों के लिए जनता से अपील भी की है। इसी बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसकी काफी आलोचना की जा रही है। साथ ही जया को फजीहत का सामना भी करना पड़ा है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सोमवार के दिन जया बच्चन ने टीएमसी प्रत्याशी और पश्चिम बंगाल के मंत्री अनूप बिस्वास के लिए भी रोड शो किया था, जहां वह जीप पर सवार होकर कुछ इलाकों में जा रहे थे। इसी दौरान उनके साथ उनके फैंस सेल्फी लेना चाहते थे। इसी वजह से 1 फैन उनके जीप के पास आकर खड़ा हो गया, और ये बात जया बच्चन को कतई पसंद नहीं आई और उन्होंने सेल्फी ले रहे फैन को गाड़ी से धक्का दे दिया। इसी मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि BOLE INDIA इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है, लेकिन अब इस वीडियो के कारण जया बच्चन की काफी आलोचना की जा रही है।
Jaya Bachchan Pushes & Shove a citizen who was just taking a selfie with her and TMC candidate. pic.twitter.com/76vVqBhLnZ
— Rishi Bagree 🇮🇳 (@rishibagree) April 8, 2021
हम आपको बता दें जया बच्चन टीएमसी के लिए प्रचार प्रसार करके मुंबई वापस लौट चुकी हैं और उन्होंने बंगाल में प्रचार प्रसार के दौरान ममता बनर्जी की काफी तारीफ की थी। वह एसपी के आदेश पर बंगाल पहुंची थी, जहां उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा था। बता दे जया काफी गुस्सैल स्वभाव की बताई जाती हैं। खासतौर पर उन्हें पब्लिक प्लेस पर कई बार गुस्सा होते देखा गया है। वही अभी तक जया बच्चन और एसपी पार्टी की ओर से इस मामले पर कोई भी औपचारिक बयान सामने नहीं आया है।