संसद में जया बच्चन ने दिया ऐसा बयान, किसी ने की तारीफ तो किसी ने किया कटाक्ष

जया बच्चन ने संसद में बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर बयान दिया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अनुभव सिन्हा और तापसी पन्नू ने उनके बयान का समर्थन किया है तो वहीं कंगना रनौत ने उन पर पलटवार किया है।

0
467

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में चल रही सियासत अब देश की संसद तक पहुंच गई है। सोमवार को ससंद में रवि किशन ने बॉलीवुड में चल रहे ड्रग्स रैकेट का मुद्दा उठाया था और इसे एक गंभीर समस्या बताई थी। इसके बाद मंगलवार को जया बच्चन ने पलटवार करते हुए कहा है कि कुछ लोग बेवजह बॉलीवुड को बदनाम और कलंकित कर रहे हैं। राज्यसभा सांसद जया बच्चन का दिया बयान बहुत सुर्खियां बटोर रहा है।

जया बच्चन ने संसद के शून्यकाल के दौरान कहा, “कुछ लोग जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं। जिन लोगों ने इस इंडस्ट्री से पहचान बनाई है, आज वही लोग इसे गटर कह रहे हैं। यह इंडस्ट्री 5 लाख लोगों को प्रत्यक्ष रूप से और 50 लाख लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोज़गार देती है।” जया के इस बयान के बाद कुछ लोग उनका समर्थन कर रहे हैं तो कुछ लोग उनके इस बयान की आलोचना कर रहे हैं।

कंगना रनौत ने जया के इस बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा, “जया जी मेरी जगह यदि आपकी बेटी श्वेता बच्चन को कम उम्र में ड्रग्स दिए जाते और प्रताड़ित किया जाता और सुशांत की जगह अभिषेक के साथ भेदभाव होता और वह फांसी पर लटक जाते, क्या तब भी आप यही बात कहती?”

वहीं दूसरी ओर तापसी पन्नू और अनुभव सिन्हा ने जया बच्चन के बयान का समर्थन किया है। तापसी ने जया बच्चन के बारे में कहा है कि एक बार फिर इंडस्ट्री की एक महिला ने अपनी आवाज़ बुलंद की है और उनके प्रति सम्मान व्यक्त किया है। वहीं अनुभव सिन्हा ने ट्वीट किया, “जया जी को सादर प्रणाम भेजता हूँ। जिनको पता नहीं वो देख लें। रीढ़ की हड्डी ऐसी दिखती है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here