सड़क नहीं बनने से नाराज लोगों ने की पार्षद से मारपीट, 4 सफाई कर्मचारी सस्पेंड

0
420

जयपुर | विकास कार्यों को लेकर जनता का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। सड़क निर्माण मामले को लेकर सोमवार को हवामहल जोन पश्चिम कार्यालय में नगर निगम की पशु नियंत्रण एवं संरक्षण समिति के चेयरमैन दीपक जादौन के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर दी। बताया जा रहा है कि इन लोगों में कई सफाई कर्मचारी भी शामिल हैं। निगम कर्मचारियों ने बीच-बचाव कर पार्षद मुकेश को बचाकर बाहर निकाला। हालांकि इस मामले में नगर निगम प्रशासन ने 4 सफाई कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है।

मारपीट करने वालों के खिलाफ पार्षद ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पार्षद सर्किल जोन कार्यालय में बैठे थे। तभी महिला-पुरुषों का झुंड आया और पार्षद को घेर लिया। वे कुछ समझ पाते इससे पहले ही भीड़ में से किसी ने मारपीट शुरू कर दी। इस घटना में निगमकर्मी भी शामिल थे। पार्षद ने कहा- निगम कर्मियों के खिलाफ निगम आयुक्त व मेयर को भी शिकायत की है। लोग टूटी सड़क को लेकर नाराज थे। मैंने नृसिंह कॉलोनी में सीवर लाइन डलवाई है। इस वजह से सड़क टूटी हुई थी जिसमें से केवल दो तीन गलियों को छोड़कर सभी जगह सीसी सड़क बनवा दी थी। बाकी इन दो तीन गलियों में भी सीसी सड़क बन जाती लेकिन इस दौरान ठेकेदारों ने हड़ताल कर ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here