भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से गुरुवार को कम्युनिकेशन सैटेलाइट (CMS-01) की लॉन्चिंग की। यह लॉन्चिंग दोपहर तीन बजकर 41 मिनिट पर PSLV-C50 रॉकेट से की गई। कोरोना काल में किसी सैटेलाइट की यह महज दूसरी लॉन्चिंग हैं।
आपको बता दें कि CMS-01 भारत का 42वां कम्युनिकेशन सैटेलाइट है। यह भारत के जमीनी इलाकों के अलावा अंडमान-निकोबार और लक्षद्वीप भी कवर करेगा। यह ISRO का इस साल का आखिरी मिशन भी है। यह सैटेलाइट सात साल तक काम करेगा।
Stunning glimpses of today's lift-off#PSLVC50 #CMS01 pic.twitter.com/28FLyOWLM5
— ISRO (@isro) December 17, 2020
44 मीटर ऊंचे चार स्टेज वाले PSLV-C50 ‘XL’ कॉन्फिग्रेशन में PSLV की यह 22 वीं उड़ान है। नॉर्मल कॉन्फ्रिगेशन में PSLV चार स्टेज/इंजन वाला रॉकेट है। किसी मिशन के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले रॉकेट का सिलेक्शन सैटेलाइट के वजन और उस ऑर्बिट पर निर्भर करती है जहां सैटेलाइट को परिक्रमा करनी होती है।
लॉन्चिंग के 20 मिनट बाद PSLV-C50 ने सैटेलाइट को इजेक्ट कर दिया। CMS-01 ऑर्बिट में GSAT-12 की जगह लेगा। 1,410 किलो वजनी GSAT-12 को 11 जुलाई, 2011 को लॉन्च किया गया था। इसका जीवनकाल आठ साल था।
लॉन्चिंग के बाद ISRO के चैयरमेन के सिवन ने कहा कि सैटेलाइट बहुत अच्छी तरह से काम कर रहा है। यह अगले 4 दिन में तय जगह पर प्लेस हो जाएगा। हमारी टीमों ने कोरोना के बावजूद बेहतर तरीके से और सुरक्षित रहते हुए काम किया है।