कहीं गूगल प्ले स्टोर तो नहीं खत्म कर रहा है आपके स्मार्टफोन की सारी बैटरी? क्या आपने इस ट्रिक को किया यूज़!

0
543

अगर आपके स्मार्टफोन की बैटरी जल्दी खत्म हो जा रही है और आपको इसकी वजह समझ में नहीं आ रही है, तो इसकी वजह गूगल प्ले-स्टोर हो सकता है? अपने फोन की बैटरी जल्दी खत्म होने पर यह न समझें कि आपके हैंडसेट में कोई खराबी आ गई है। अगर आप भी उन लोगों में से एक हैं, जिनके स्मार्टफोन की बैटरी तेजी से खत्म हो रही है, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। कई हैंडसेट्स में यह समस्या गूगल प्ले-स्टोर की वजह से आ रही है।

दरअसल गूगल प्ले-स्टोर ऐप में एक बग आया है जिसकी वजह से एंड्रॉयड यूजर्स के फोन की बैटरी तेजी से खत्म हो रही है। इस बग के कारण सबसे ज्यादा वे लोग प्रभावित हुए हैं जिनके पास वनप्लस, ओप्पो और आसुस का स्मार्टफोन है हालांकि प्ले-स्टोर ऐप अपडेट होने के बाद समस्या दूर भी हो गई है। हालांकि इस बग के बारे में कुछ खास जानकारी अभी तक सामने नहीं आयी है।

रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि यूजर्स के स्मार्टफोन की 70 प्रतिशत बैटरी केवल प्ले-स्टोर की वजह से खत्म हो रही है। हालाँकि गूगल ने इस मसले पर अभी कोई बयान नही दिया है।

ऐसे करें चैक

सबसे पहले बता दें कि आप कहां से जान सकते हैं कि कौन सी ऐप फोन की सबसे ज्यादा बैटरी इस्तेमाल कर रही यानी ड्रेन कर रही है। इसके लिए आपको फोन की Settings में जाना होगा, यहां Battery Usage में आप देख सकते हैं कि किस ऐप से आपके फोन की बैटरी जल्दी खत्म हो रही है। यहां अगर टॉप पर Google Play Service दिखाई दे तो समझ जाएं कि इसी की वजह से आपके फोन की बैटरी जल्दी ड्रेन हो रही है। गूगल ने कहा है कि प्ले स्टोर के माध्यम से डिजिटल सामग्री बेचने वाले ऐप को गूगल प्ले बिलिंग प्रणाली का इस्तेमाल करना होगा और ऐप से हुई बिक्री का 30 प्रतिशत शुल्क के तौर पर देना होगा। कंपनी ने कहा कि उसकी बिलिंग प्रणाली के इस्तेमाल की नीति पहले से बनी हुई है, लेकिन इसे स्पष्ट करने की जरूरत थी। नयी पॉलिसी अगले साल से लागू होगी।

इससे पहले गूगल ने हाल ही में अपने प्ले स्टोर से मलिशियस ऐप्स को हटाने की प्रक्रिया के तहत एक बार फिर 17 और खतरनाक ऐप्स को डिलीट कर दिया है। बताया गया है कि ये 17 ऐप्स जोकर मैलवेयर से प्रभावित हैं। गूगल ने प्ले स्टोर पर बढ़ रही मलिशियस ऐप्स को लेकर सख्त कदम उठाया है कंपनी ने Joker मैलवेयर से प्रभावित 17 ऐप्स को ट्रैक कर इन्हें प्ले स्टोर से रिमूव कर दिया है अगर इनमें से कोई भी ऐप आपके फोन में मौजूद है तो इन्हें अभी रिमूव करने की सख्त जरूरत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here