पीएम की सर्वदलीय बैठक में नहीं मिला कई पार्टियों के सदस्यों को निमंत्रण, तेजस्वी समेत ओवैसी ने भी जताया विरोध

आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने भी बैठक में न बुलाए जाने के लिए नाराजगी जताई है। तेजस्वी यादव ने इस पर गुस्सा जताते हुए ट्वीट किया, - "हम रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से इसका कारण जानना चाहते हैं।गलवान मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक है। इसके बावजूद सर्वदलीय बैठक का न्यौता राजद को नहीं मिला।"

0
514

नई दिल्ली | भारत-चीन सीमा पर तनाव बढ़ता दिख रहा है। इसी तनाव के बीच भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार की शाम को सर्वदलीय बैठक बुलाई। जिसमें लगभग सभी दलों के प्रमुख शामिल हुए। लेकिन इस बैठक में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) पार्टी के नेता असदुद्दीन ओवैसी को आमंत्रित नही किया गया। इससे असदुद्दीन ओवैसी काफी भड़क उठे। सर्वदलीय बैठक में शामिल न किये जाने से नाराज ओवैसी ने पीएम मोदी को खत भी लिखा डाला है।

ओवैसी के अलावा इस बैठक के लिए आरजेडी और आम आदमी पार्टी को भी निमंत्रण नहीं दिया गया है। सर्वदलीय बैठक में न बुलाए जाने को लेकर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा,- “हम देश और हमारे सुरक्षा बलों के साथ खड़े हैं। हम चाहते हैं कि चीन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।”

वहीं आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने भी बैठक में न बुलाए जाने के लिए नाराजगी जताई है। तेजस्वी यादव ने इस पर गुस्सा जताते हुए ट्वीट किया, – “हम रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से इसका कारण जानना चाहते हैं। गलवान मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक है। इसके बावजूद सर्वदलीय बैठक का राजद को न्यौता नहीं मिला।”

इस सर्वदलीय बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ ही गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी शामिल हुए हैं।

Image Source: Tweeted by @BJP4India

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here