ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की ओर से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जी 7 शिखर सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।शिखर सम्मेलन में राष्ट्राध्यक्ष कोरोना वायरस महामारी, जलवायु परिवर्तन और मुक्त व्यापार जैसे वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेगा। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन जी-7 से पहले भारत की यात्रा पर आ सकते हैं।कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में भारत और ब्रिटेन के बीच सहयोग बढ़ने पर जोर देते हुए बयान में कहा गया कि दुनिया की फार्मेसी के रूप में भारत पहले से ही दुनिया को 50 प्रतिशत से ज्यादा वैक्सीन की आपूर्ति करता है। यूनाइटेड किंगडम और भारत ने कोरोना जैसी महामारी के दौरान एक साथ मिलकर काम किया है। हमारे प्रधानमंत्री लगातार बातचीत करते रहते हैं। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा है कि जी-7 सम्मेलन से पहले वो भारत का दौरा करेंगे।
Prime Minister Narendra Modi has been invited by the United Kingdom to attend G7 summit as a guest in June 2021. (File photo) pic.twitter.com/OxbvLv3yDt
— ANI (@ANI) January 17, 2021
कुछ समय पहले ही ब्रिटिश राष्ट्रपति बोरिस जॉनसन को भारतीय गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि बनाया गया था लेकिन जब उनके देश में कोरोना संक्रमण तेजी से पहले लगा, तब उनका यह कार्यक्रम रद्द कर दिया गया। बोरिस जॉनसन के अपने कार्यक्रम के रद्द होने पर खेद भी व्यक्त किया था। मोदी से बातचीत के दौरान पीएम जॉनसन ने कहा था कि उनके लिए यूके में रहना महत्वपूर्ण है ताकि वह वायरस को रोकने के लिए ध्यान केंद्रित कर सकें।