जी-7 शिखर सम्मेलन से प्रधानमंत्री मोदी के लिए आया निमंत्रण, पहले भारत आएंगे बोरिस जॉनसन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जून 2021 में यूनाइटेड किंगडम द्वारा जी 7 शिखर सम्मेलन में अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। ब्रिटिश प्रधानमंत्री पहले 26 जनवरी के कार्यक्रम में भारत आने वाले थे लेकिन अब उनका दौरा रद्द हो चुका है। बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में शामिल होने से पहले वे भारत अवश्य आएंगे।

0
329
चित्र साभार: ट्विटर @ANI

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की ओर से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जी 7 शिखर सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।शिखर सम्मेलन में राष्ट्राध्यक्ष कोरोना वायरस महामारी, जलवायु परिवर्तन और मुक्त व्यापार जैसे वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेगा। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन जी-7 से पहले भारत की यात्रा पर आ सकते हैं।कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में भारत और ब्रिटेन के बीच सहयोग बढ़ने पर जोर देते हुए बयान में कहा गया कि दुनिया की फार्मेसी के रूप में भारत पहले से ही दुनिया को 50 प्रतिशत से ज्यादा वैक्सीन की आपूर्ति करता है। यूनाइटेड किंगडम और भारत ने कोरोना जैसी महामारी के दौरान एक साथ मिलकर काम किया है। हमारे प्रधानमंत्री लगातार बातचीत करते रहते हैं। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा है कि जी-7 सम्मेलन से पहले वो भारत का दौरा करेंगे।

कुछ समय पहले ही ब्रिटिश राष्ट्रपति बोरिस जॉनसन को भारतीय गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि बनाया गया था लेकिन जब उनके देश में कोरोना संक्रमण तेजी से पहले लगा, तब उनका यह कार्यक्रम रद्द कर दिया गया। बोरिस जॉनसन के अपने कार्यक्रम के रद्द होने पर खेद भी व्यक्त किया था। मोदी से बातचीत के दौरान पीएम जॉनसन ने कहा था कि उनके लिए यूके में रहना महत्वपूर्ण है ताकि वह वायरस को रोकने के लिए ध्यान केंद्रित कर सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here