केरल के वन मंत्री श्री राजू ने गर्भवती हथिनी की हत्या के मामले में जांच टीम गठित की है। वन मंत्री ने कहा कि हम इस पर ऐसी कार्यवाही करेंगे कि भविष्य में कोई भी ऐसी घटना सामने न आये। गर्भवती हथिनी की घटना के मामले में एक आरोपी को बंदी भी बनाया जा चुका है अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
क्या है पूरा मामला?
केरल के साइलेंट वैली में एक गर्भवती हथनी खाने की तलाश में इधर-उधर टहल रही थी तभी कुछ लोगों ने उसे एक अनन्नास खिलाया जिसके अंदर विस्फोटक छुपाया था। जब उसने वह खाया तो उसके अंदर विस्फोट हुआ जिससे उसका जबड़ा फट गया और हफ्ते भर बाद 27 मई को उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम में यह भी पता चला कि वह हथिनी गर्भवती थी।
यह कैसी घटना थी जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया और वास्तव में हमें सोचने पर मजबूर कर दिया कि मानवता आज कहां से कहां पहुंच गई है? जब यह मामला देश के सामने आया तब देश के लोगों ने इस पर अपना गुस्सा और अपना दुख भी प्रकट किया। लोगों का कहना है कि ऐसा काम करने वाले लोगों को सख्त से सख्त सजा देनी चाहिए। जिससे भविष्य में कभी किसी बेजुबान के साथ ऐसा कोई न कर सके।
हर हाल में दोषियों को होगी सजा – मुख्यमंत्री, केरल
जब पूरे देश में इस घटना का विरोध होने लगा है और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग उठने लगी तब इस पर केरल के मुख्यमंत्री पी. विजयन ने कहा है कि उन्होंने वन्यजीव दल को इस मामले की जांच सौंप दी है। इसके साथ ही उन्होंने देश को भरोसा दिलाया है कि गर्भवती हथिनी के साथ किये गए इस जघन्य अपराध के लिए दोषियों को सजा भी दी जाएगी।